A
Hindi News पैसा बिज़नेस सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है 2000 रुपए का नोट, बैंक कर्मचारियों को दिया गया ये निर्देश

सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है 2000 रुपए का नोट, बैंक कर्मचारियों को दिया गया ये निर्देश

खुद वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद को बताया कि सरकार ने दो सार्वजनिक बैंकों भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक को अपने एटीएम को 500 रुपए और 200 रुपए के बैंक नोट के लिए रिकन्फीगर करने के लिए कहा है।

public sector bank told employees to restrict the circulation of ₹2,000 notes- India TV Paisa public sector bank told employees to restrict the circulation of ₹2,000 notes

नई दिल्‍ली। एक शीर्ष सार्वजनिक बैंक के प्रबधंन की ओर से कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह बैंक काउंटर से निकासी करने वाले उपभोक्‍ताओं को 2000 रुपए के बैंक नोट न दें। इसके अलावा उन्‍हें एटीएम में भी 2000 रुपए के नोट न रखने का निर्देश दिया गया है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि 2000 रुपए के बैंक नोट को सर्कुलेशन में न रखा जाए। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि बैंक कर्मचारियों से कहा गया है कि वह जमा करने वाले उपभोक्‍ताओं से 2000 रुपए के बैंक नोट को स्‍वीकार करें। ईमेल में कहा गया है कि जल्‍द ही आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की जाएगी।

बैंक कर्मचारियों से कहा गया है कि वह एटीएम में 500, 200 और 100 रुपए के बैंक नोट ही रखें। ईमेल में कहा गया है कि करेंसी चेस्‍ट से 100 रुपए के बैंक नोट की आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले 16 मार्च को खुद वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद को बताया कि सरकार ने दो सार्वजनिक बैंकों भारतीय स्‍टेट बैंक और इंडियन बैंक को अपने एटीएम को 500 रुपए और 200 रुपए के बैंक नोट के लिए रिकन्‍फीगर करने के लिए कहा है। वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में कहा कि 2019-20 में 2000 रुपए के बैंक नोट की छपाई के लिए प्रिंटिंग प्रेस को कोई मांगपत्र सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। हालांकि 2000 रुपए के बैंक नोट को बंद करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

संसद में सवाल पूछा गया था कि क्‍या सरकार ने नए 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी है और क्‍या सरकारी बैंकों को एटीएम के जरिये 2000 रुपए के नोट की निकासी बंद करने के लिए कोई निर्देश दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि 500 और 200 रुपए के बैंक नोट के उच्‍च सर्कुलेशन को बढ़ाने और 2000 रुपए को छुट्टा कराने में उपभोक्‍ताओं को आ रही परेशानी को देखते हुए सार्वजन‍िक क्षेत्र के दो बैंकों भारतीय स्‍टेट बैंक और इंडियन बैंक को अपने एटीएम 500 और 200 रुपए के बैंकनोट के लिए रिकन्‍फीगर करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि अबतक 7.40 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य के 2000 रुपए के बैंक नोटों की छपाई हुई है और उन्‍हें सर्कुलेशन में लाया गया है। ठाकुर ने बताया कि 5.49 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य के 2000 के बैंक नोट सर्कुलेशन में हैं और 0.93 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य के नोट करेंसी चेस्‍ट में रखे हैं।

Latest Business News