A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए RBI गवर्नर की घोषणा शीघ्र, राजन के उत्तराधिकारी के चयन के लिए कोई खोज समिति नहीं

नए RBI गवर्नर की घोषणा शीघ्र, राजन के उत्तराधिकारी के चयन के लिए कोई खोज समिति नहीं

RBI के नए गवर्नर के नाम की घोषणा पर्याप्त समय रहते करेगी और निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई सर्च कमेटी नहीं बनाई जाएगी।

नए गवर्नर की खोज के लिए सरकार नहीं बनाएगी कोई सर्च कमेटी, जल्द होगी नाम की घोषणा- India TV Paisa नए गवर्नर की खोज के लिए सरकार नहीं बनाएगी कोई सर्च कमेटी, जल्द होगी नाम की घोषणा

नई दिल्ली। सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के नाम की घोषणा पर्याप्त समय रहते करेगी और निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई सर्च कमेटी नहीं बनाई जाएगी। यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्र ने दी है। सरकार में एक शीर्ष सूत्र ने कहा, यह (नए गवर्नर की घोषणा) ठीक ठाक समय रहते कर दी जाएगी। हम नही चाहते कि अनावश्यक अटकलबाजी हो। इस सूत्र ने बताया कि नए गवर्नर के चयन की प्रकिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है। राजन का कार्यकाल आगामी 4 सितंबर को समाप्त होगा। सूत्र ने कहा कि सरकार नए गवर्नर के चयन के लिए कोई खाज समिति नहीं बिठाएगी।

गवर्नर राजन ने अपने खिलाफ राजनीतिक हमलों के बीच शनिवार को अप्रत्याशित ढंग से यह घोषणा कर दी कि वह अब दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वह पुन: अध्ययन अध्यापन की अपनी पुरानी दुनिया में लौटना चाहते हैं। इसके साथ ही उनके कार्यकाल के विस्तार को लेकर अटकलबाजियों का बाजार शांत हो गया है। राजन ने शनिवार को आरबीआई-कर्मियों के नाम एक संदेश में अपने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, पूरी तरह सोच विचार करने और सरकार के साथ परामर्श के बाद, मैं आप को बताना चाहता हूं कि 4 सितंबर 2016 को जब गवर्नर पद पर मेरा यह कार्यकाल पूरा हो जाएगा तो मैं पुन: अकादमिक दुनिया में लौट जाउंगा।

इस घोषणा के तरंत बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर अपनी एक टिप्पणी में राजन के अच्छे कार्य की सराहना की और कहा कि वह उनके निर्णय का सम्मान करते हैं। राजन के जाने की बात स्पष्ट होने के बाद बाजारों में आज कारोबार का पहला दिन था। इस दौरान शुरू में रुपए की विनिमय दर में तेज गिरावट दिखी थी और शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक भी नीचे खुले थे पर बाद में इनमें गिरावट काफी कम हो गई थी। रेटिंग एजेंसी फिच और कुछ अन्य बाजार विशलेषकों के बयान तथा ब्रिटेन-ईयू संबंधों को लेकर बाजार में चिंता कुछ कम होने से बाजार में उत्साह लौट आया था।

यह भी पढ़ें- राजन मामले पर फिच ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत की रेटिंग व्यक्ति नहीं, नीतियों से होगी तय

यह भी पढ़ें- रघुराम राजन ने कहा, गवर्नर कोई हो रिजर्व बैंक चलता रहेगा

Latest Business News