A
Hindi News पैसा बिज़नेस आधार के जरिए भी बुक होगा ट्रेन टिकट, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जारी किया 2017-18 का एक्शन प्लान

आधार के जरिए भी बुक होगा ट्रेन टिकट, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जारी किया 2017-18 का एक्शन प्लान

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के लिए एक्शन प्लान जारी करते हुए कहा कि रेलवे आधार कार्ड के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देगी।

आधार के जरिए भी बुक होगा ट्रेन टिकट, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जारी किया 2017-18 का एक्शन प्लान- India TV Paisa आधार के जरिए भी बुक होगा ट्रेन टिकट, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जारी किया 2017-18 का एक्शन प्लान

नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के लिए एक्शन प्लान जारी किया है। जिसमें प्रभु ने कई बड़े ऐलान किए हैं। नए प्लान के मुताबिक स्टेशनों के डिजिटलाइजेशन पर तेजी से काम किया जाएगा और रेलवे आधार कार्ड के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देगी। इसके अलावा सरकार की टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लॉन्च करने की भी तैयारी है।

यह भी पढ़े: अब ATM से मिलेगा रेल टिकट, स्‍टेशनों के टिकट काउंटर की भीड़ से मिलेगी निजात

रॉल ऑन- रॉल ऑफ सर्विस की होगी शुरुआत

  • रेलवे के नॉन फेयर रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए रो-रो यानी रॉल ऑन- रॉल ऑफ सर्विस (माल से लदे ट्रकों के लिए खास ट्रेन) का भी एलान किया गया है। ये सर्विस खासतौर पर दिल्ली के रास्ते देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाले ट्रकों के लिए होगी। इसकी शुरुआत गुरुग्राम से की जाएगी।

यह भी पढ़े: प्रभु ने रेल यात्रियों को तोहफा, अब चलती ट्रेन में भी ले सकेंगे टिकट

प्लान में ये है खास

  • साल 2017-18 का एक्शन प्लान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक 100 फ्रेट टर्मिनल बनाए जाएंगे।
  • इस साल भारत-बांग्लादेश फ्रेट ट्रेन लॉन्च करने की योजना भी है।
  • आधार से टिकट बुकिंग की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा और 2300 से ज्यादा एलएचबी कोच जोड़े जाएंगे।
  • रेल मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान नए मॉडल्स से डिलिवरी सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा, 25 स्टेशनों को डिजिटाइज किया जाएगा और 7 से ज्यादा हिमसागर ट्रेन लॉन्च होंगी।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’, इन सुविधाओं से है लैस

आमदनी बढ़ाने के लिए उठाए जाएंगे कई अहम कदम

  • रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने की तैयारी में है।
  • माल ढुलाई की प्राइसिंग पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है। कार ढुलाई के लिए ऑटो कंपनियों के साथ बातचीत जारी है। कार कैरियर में 250 कार एक साथ लोड हो सकती हैं।
  • आपको बता दें कि की हाल में रेलवे के आकड़ों के मुताबिक माल ढुलाई बढ़ी है, लेकिन मुनाफा घटा है। लिहाजा मुनाफे के लिए ढुलाई की क्षमता बढ़ानी होगी।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली

Latest Business News