A
Hindi News पैसा बिज़नेस रेलटेल का आईपीओ इश्यू के दूसरे दिन 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

रेलटेल का आईपीओ इश्यू के दूसरे दिन 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

न्यूरेका का आईपीओ इश्यू के अंतिम दिन करीब 40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू के लिए रखे गए 14 लाख इक्विटी शेयरों के मुकाबले 5.59 करोड़ शेयरों के बराबर बोली मिली है। कंपनी का आईपीओ 15 फरवरी को खुला था।

Initial public offer, telecom infrastructure provider, RailTel Corporation, bids, आईपीओ, रेलटेल कॉर्- India TV Paisa Image Source : PTI रेल टेल का आईपीओ 6 गुना सब्सक्राइब

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाओं के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राप्त बोलियां दूसरे दिन बुधवार की समाप्ति तक 6.64 गुना तक पहुंच गईं। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में बिक्री के लिए 819.24 करोड़ रुपये मूल्य के 6,11,95,923 शेयर जारी किए जाने है। इसके मुकाबले अब तक 40,64,63,940 शेयरों की बोली प्राप्त हो चुकी है।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के वर्ग में 2.96 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 2.63 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के वर्ग में 10.55 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। यह सार्वजनिक निर्गम कुल 8,71,53,369 शेयर का है। इसमें आवेदन मूल्य 93-94 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। कंपनी 14 एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ होम हेल्थकेयर एंड वेलनेस प्रोडक्ट कंपनी न्यूरेका का आईपीओ इश्यू के अंतिम दिन करीब 40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू के लिए रखे गए 14 लाख इक्विटी शेयरों के मुकाबले 5.59 करोड़ शेयरों के बराबर बोली मिली है। कंपनी का आईपीओ 15 फरवरी को खुला था। आईपीओ का क्यूआईबी पोर्शन 3.1 गुना भरा है। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 31 गुना से ज्यादा भरा है। रिटेल हिस्सा 167 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू का प्राइस बैंड 396 से 400 रखा गया है। कंपनी एंकर इनवेस्टर्स के जरिए पहले ही 44 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए करेगी।  

Latest Business News