A
Hindi News पैसा बिज़नेस रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

रेलवे अपने कोच को आधुनिक बनाने के लिए सबसे पहले AC-III कोच में अब कॉफी वेंडिंग मशीन और गैलरी में सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था करेगी।

भारतीय रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं- India TV Paisa भारतीय रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब कोच को सजाने-संवारने की तैयारी में लग गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अपने कोच को आधुनिक बनाने के लिए सबसे पहले AC-III कोच में अब कॉफी वेंडिंग मशीन और गैलरी में सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था करेगी।

मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

(1) GPS आधारित होंगे पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम

  • नए कोचों में हर दरवाजे पर जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा फायर ऐंड स्मोक डिटेक्टर और ऑटोमेटिक रूम फ्रेशनर डिस्पेंसर भी लगाए जाएंगे।

(2) दिव्यांगों के लिए होंगे स्पेशल कोच

  • इन नए कोच में दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इनमें ब्रेल डिस्प्ले की फैसिलिटी भी होगी।

तस्वीरों में देखिए इस शाही ट्रेन को

Maharajas' Express Train

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

(3) ये स्पेशल कोच सबसे पहले हमसफर ट्रेन में लगेंगे

  • इन कोचों को सबसे पहले हमसफर ट्रेनों में लगाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर मध्य से इन कोचों को लगाने की शुरुआत हो जाएगी।

(4) बचाव और सुरक्षा के होंगे जबरदस्त इंतजाम

  • हमसफर ट्रेनों में बचाव और सुरक्षा के लिहाज से स्मोक और फायर डिटेक्शन की सुविधा होगी।

(5) दोनों तरफ खुलने वाले होंगे इमर्जेंसी डोर

  • इसके अलावा इन कोचों में लगने वाले इमर्जेंसी डोर ऐसे होंगे, जो दोनों तरफ खुल सकेंगे। भविष्य में सभी ट्रेनों में इस तरह के डोर लगाए जा सकते हैं।

(6) रायबरेली में बन रहे ये स्पेशल कोच

  • रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री में अब तक चार ट्रेनों के लिए ऐसे कोच तैयार किए जा चुके हैं। जल्दी ही पांचवीं ट्रेन के लिए भी कोच तैयार हो जाएंगे।

Latest Business News