A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए साल से पहले ही रेलवे ने दिया झटका, बढ़ाया यात्री किराया, आज से होगा लागू

नए साल से पहले ही रेलवे ने दिया झटका, बढ़ाया यात्री किराया, आज से होगा लागू

रेलवे के आदेश अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जबकि उपनगरीय भाड़े में वृद्धि नहीं हुई है।

<p>भारतीय रेल</p>- India TV Paisa Image Source : TWITTER भारतीय रेल

नई दिल्ली। रेलवे ने नए साल से पहले ही रेल यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। रेलवे ने 1 जनवरी 2020 से यात्री किराया बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे के आदेश अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जबकि उपनगरीय भाड़े में वृद्धि नहीं हुई है।

इसके अलावा रेलवे ने मेल / एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में दो पैसे / किमी की बढ़ोतरी की घोषणा की और एसी क्लास के किराए में चार पैसे / किमी की बढ़ोतरी की घोषणा की। शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनें किराया वृद्धि में शामिल हैं। दिल्ली-कोलकाता राजधानी में जो 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करती है, 4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया में लगभग 58 रुपये का इजाफा होगा।

आदेश के अनुसार, आरक्षण शुल्क और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा और किराए में बढ़ोतरी पहले से बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगी।

Latest Business News