A
Hindi News पैसा बिज़नेस 5,000 एसी और नॉन-एसी आधुनिक डिब्बे बनाने की तैयारी में रेलवे, आमंत्रित करेगी वित्तीय बोलियां

5,000 एसी और नॉन-एसी आधुनिक डिब्बे बनाने की तैयारी में रेलवे, आमंत्रित करेगी वित्तीय बोलियां

रेलवे आधुनिक सुविधाओं वाले 5,000 एसी और बिना-एसी डिब्बे के विनिर्माण के लिए 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी।

5,000 एसी और नॉन-एसी आधुनिक डिब्बे बनाने की तैयारी में रेलवे, आमंत्रित करेगी बोलियां- India TV Paisa 5,000 एसी और नॉन-एसी आधुनिक डिब्बे बनाने की तैयारी में रेलवे, आमंत्रित करेगी बोलियां

रेलवे ने स्थानीय और मुख्यलाइनों की ट्रेन सेवाओं को बेहतर और तीव्र गति वाला बनाने के लिए इस कारखाने से हर साल 500 इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) और मेनलाइन इलेक्ट्रेक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) डिब्बे लेने का आश्वासन दिया है। ऑटोमेटिक दरवाजे, बेहतर हवा प्रणाली, जैवसुविधा युक्त शौचालय, बेहतर आंतरिक सज्जा वाले स्टेनलेस स्टील के इन रेल डिब्बों की रफ्तार मौजदा डिब्बों के मुकाबले तेज होगी।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम बंगाल की कंचरापाड़ा कोच फैक्टरी के लिए इसी महीने प्रस्ताव के लिए आग्रह पत्र (आरएफपी) मंगाने के निर्देश जारी करेंगे। अधिकारी ने कहा कि वित्तीय बोलियां इस लिहाज से मंगाई जाएंगी कि जो भी पक्ष बोली लगाएगा वह संगठन की जरूरतों को पूरा करने के योज्ञ हो। ये बोलियां इस तरीके से मंगाई जाएंगी कि इनकी आपस में आसानी से तुलना की जा सके।

Latest Business News