A
Hindi News पैसा बिज़नेस रतन टाटा ने कहा नोटबंदी का पूरा देश करे समर्थन, तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से इसे बताया एक

रतन टाटा ने कहा नोटबंदी का पूरा देश करे समर्थन, तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से इसे बताया एक

नोटबंदी से प्रभावित गरीबों के लिए विशेष राहत कदमों का आह्वान करने के बाद रतन टाटा ने नोटबंदी के कदम को तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक बताया

रतन टाटा ने कहा नोटबंदी का पूरा देश करे समर्थन, तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से इसे बताया एक- India TV Paisa रतन टाटा ने कहा नोटबंदी का पूरा देश करे समर्थन, तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से इसे बताया एक

नई दिल्ली। नोटबंदी से प्रभावित गरीबों के लिए विशेष राहत कदमों का आह्वान करने के बाद प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने सरकार के नोटबंदी के कदम को तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक बताया, जिससे कालेधन का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

  • टाटा ने ट्वीटर पर लिखा है कि सरकार के नोटबंदी के साहसिक क्रियान्वयन को देश के समर्थन की जरूरत है।
  • उन्होंने लिखा है, नोटबंदी भारत के इतिहास में किए गए तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक है।
  • दो अन्य प्रमुख आर्थिक सुधारों में लाइसेंसराज का खात्मा व जीएसटी है।
  • उल्लेखनीय है कि रतन टाटा टाटा समूह के नियंत्रण को लेकर साइरस मिस्त्री के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।
  • टाटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में मोबाइल व डिजिटल भुगतान पर जोर दिया है।
  • इससे भी हमारी अर्थव्यवस्था को नकदी-चालित अर्थव्यवस्था से नकदी विहीन अर्थव्यवस्था में बदलने में काफी मदद मिलेगी।
  • उन्होंने लिखा है, कालेधन से मुकाबला करने व इससे लड़ने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को देश भर के समान सोच वाले लोगों का समर्थन व सहयोग मिलना चाहिए।
  • टाटा ने कहा है कि भारत में चल रही कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था से कर चोरी, मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है।
  • उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का बड़ा कार्यक्रम शुरू कर कालेधन की अर्थव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का काफी बड़ा साहस दिखाया है।
  • टाटा ने इससे पहले सप्ताह के दौरान सरकार से नोटबंदी के बाद गरीबों को हो रही तकलीफ को देखते हुए विशेष राहत उपाय करने का आग्रह किया था।

Latest Business News