A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब भारत में अपनी सेवाएं देगा ये चाइनीज बैंक, RBI ने देश में बैंकिंग सेवाएं देने की दी अनुमति

अब भारत में अपनी सेवाएं देगा ये चाइनीज बैंक, RBI ने देश में बैंकिंग सेवाएं देने की दी अनुमति

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को बैंक आफ चाइना को देश में नियमित बैंक सेवाएं देने की अनुमति दे दी।

RBI allows Bank of China to offer regular banking services in India- India TV Paisa RBI allows Bank of China to offer regular banking services in India

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को बैंक आफ चाइना को देश में नियमित बैंक सेवाएं देने की अनुमति दे दी। केंद्रीय बैंक ने कहा, 'हम बैंक आफ चाइना लि. को भारतीय रिजर्व बैंक कानून, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करने का परामर्श देते हैं।' 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत सभी वाणिज्यिक बैंक दूसरी अनुसूची में शामिल हैं। इस अनुसूची में आने वाले बैंकों को RBI के नियमों का अनुपालन करना होता है। एक अन्य अधिसूचना में आरबीआई ने कहा कि 'जन स्माल फाइनेंस बैंक लि.' को भी दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है।

इसके अलावा रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड के नाम को बदलकर 'नेटवेस्ट मार्केट पीएलसी' किया गया है। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि 'नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक' को बैंकिंग नियमन कानून के तहत बैंक कंपनी की सूची से हटा दिया है। बैंक को दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया गया है। 

Latest Business News