A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good News : अब बिना इंटरनेट के भी हो सकेगा डिजिटल पेमेंट, RBI ने दी अहम जानकारी

Good News : अब बिना इंटरनेट के भी हो सकेगा डिजिटल पेमेंट, RBI ने दी अहम जानकारी

6 अगस्त, 2020 को आरबीआई के वक्तव्य ने नवीन प्रौद्योगिकी के पायलट परीक्षण करने के लिए एक योजना की घोषणा की थी

<p>Good News : अब बिना इंटरनेट...- India TV Paisa Image Source : FILE Good News : अब बिना इंटरनेट के भी हो सकेगा डिजिटल पेमेंट, RBI ने दी अहम जानकारी 

मुंबई। आपको अक्सर धीमे इंटरनेट के कारण आनलाइन पेमेंट न कर पाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन जल्द ही आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को देश भर में ऑफलाइन मोड में खुदरा डिजिटल भुगतान करने के लिए एक रूपरेखा पेश करने का प्रस्ताव रखा। आम बोलचाल में इसका अर्थ है सुविधा की शुरुआत, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम/उपलब्ध नहीं है (ऑफलाइन मोड) में भी डिजिटल लेनदेन किया जा सकता है।

एमपीसी बैठक के बाद अपने आभासी संबोधन में, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ऑफलाइन मोड में डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने वाली इस नवीन तकनीक का पायलट सफल रहा है और सीख से संकेत मिलता है कि इस तरह के समाधान पेश करने की गुंजाइश खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में है।

6 अगस्त, 2020 को आरबीआई के वक्तव्य ने नवीन प्रौद्योगिकी के पायलट परीक्षण करने के लिए एक योजना की घोषणा की थी जो उन स्थितियों जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम/उपलब्ध नहीं है (ऑफलाइन मोड) में भी खुदरा डिजिटल भुगतान को सक्षम बनाता है।

सितंबर 2020 से जून 2021 की अवधि के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस योजना के तहत तीन पायलटों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया, जिसमें 1.16 करोड़ रुपये के मूल्य के 2.41 लाख वाले छोटे मूल्य के लेनदेन शामिल थे।

पायलटों से प्राप्त अनुभव और उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए, आरबीआई ने अब पूरे देश में ऑफलाइन मोड में खुदरा डिजिटल भुगतान करने के लिए एक रूपरेखा पेश करने का प्रस्ताव दिया था। विस्तृत दिशा-निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे।

Latest Business News