A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने अब तक 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करेंसी मार्केट में पहुंचाई : शक्तिकांत दास

RBI ने अब तक 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करेंसी मार्केट में पहुंचाई : शक्तिकांत दास

भारत के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि RBI नोटबंदी के बाद से अब तक मार्केट में 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करंसी पहुंचा चुका है।

RBI ने अब तक 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करेंसी मार्केट में पहुंचाई : शक्तिकांत दास- India TV Paisa RBI ने अब तक 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करेंसी मार्केट में पहुंचाई : शक्तिकांत दास

नई दिल्‍ली। भारत के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नोटबंदी के बाद से अब तक मार्केट में 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करंसी पहुंचा चुका है। दास का कहना है कि इतनी कीमत के ही पुराने नोट अभी तक RBI के पास आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हुई शुरू, जानिए ये 9 अहम बातें

देश में कैश की उपलब्‍धता के हालात बेहतर हुए : दास

  • उन्होंने मीडिया को बताया कि पिछले 5 हफ्तों में कैश की उपलब्धता को देखते हुए पूरे देश में हालात बेहतर हुए हैं।
  • उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय ने नाबार्ड के साथ बैठक करके, 360 जिला सहकारी बैंकों की कैश की जरूरत पर भी बात की।
  • दास ने जानकारी दी कि सभी 360 जिला सहकारी बैंकों ने अपनी आवश्यकताओं की पूरी लिस्ट सरकार को सौंप दी है।
  • दास ने बताया कि सरकार किसानों के फसल कर्ज को देखते हुए पैसे मुहैया कराने पर विशेष जोर दे रही है।

यह भी पढ़ें : विदेशी पूंजी भंडार में आई 89 करोड़ डॉलर की गिरावट, 362.9874 अरब डॉलर का रह गया भंडार

50 दिन कालाधन से 50 साल के लिए देंगे राहत : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उच्च मूल्यों के नोटों के बंद होने से लोगों की परेशानी को सरकार समझती है, लेकिन ये 50 दिन कालाधन से 50 साल के लिए राहत प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिनाई दूर करने के लिए 50 दिनों का समय मांगा था।

अमित शाह ने कहा 

हम जानते हैं कि लोग (बैंकों व एटीएम बूथों की) कतारों में परेशानी झेल रहे रहे हैं, लेकिन मोदी ने 50 दिनों का समया मांगा है। इन 50 दिनों की परेशानी कालाधन से 50 साल के लिए राहत प्रदान करेगी।

Latest Business News