A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुक्रवार को आएगा आरबीएल बैंक का आईपीओ, 1200 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

शुक्रवार को आएगा आरबीएल बैंक का आईपीओ, 1200 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

आरबीएल बैंक का 1,200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए लाया गया आईपीओ कल पूंजी बाजार में दस्तक देगा। 10 साल बाद कोई प्राइवेट बैंक आईपीओ लेकर आया है।

शुक्रवार को आएगा आरबीएल बैंक का आईपीओ, 1200 करोड़ जुटाएगी कंपनी, शेयर की कीमत 224-255 तय- India TV Paisa शुक्रवार को आएगा आरबीएल बैंक का आईपीओ, 1200 करोड़ जुटाएगी कंपनी, शेयर की कीमत 224-255 तय

नई दिल्ली। आरबीएल बैंक का 1,200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए लाया गया आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कल पूंजी बाजार में दस्तक देगा। पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा लाया गया यह पहला आईपीओ है। इस आईपीओ के तहत 832.50 करोड़ रुपए तक नए शेयर जारी कर और 380.46 करोड़ रुपए तक मौजूदा शेयरधारकों के शेयर की बिक्री के माध्यम से जुटाए जाएंगे। शेयरों की इस बिक्री में बैंक अपनी 10-11 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा और इससे बैंक का पूंजीकरण 12,000 करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा।

शेयर की कीमत 224 से 225 रुपए

आरबीएल बैंक को पहले रत्नाकर बैंक के नाम से जाना जाता था। बैंक ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 224 से 225 रुपए का कीमत दायरा तय किया है। यह आईपीओ जनता के लिए 19 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा। इससे पहले आखिरी बार निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा लाया गया आईपीओ 2005 में यस बैंक ने जारी किया था। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र में भी आखिरी बार आईपीओ 2010 में पंजाब एंड सिंध बैंक ने जारी किया था।

एक्सिस बैंक ने ब्याज दर 0.05 फीसदी घटा 

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने ऋण के लिए ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती की। इससे नए कर्ज लेने वालों के लिए ईएमआई कम होगी। एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि एक साल के कर्ज के लिए ब्याज दर अब 9.25 फीसदी होगी जो पहले 9.30 फीसदी थी। इसी प्रकार, दो साल के लिये कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर 9.40 फीसदी से घटाकर 9.35 फीसदी कर दिया गया है जबकि तीन साल के लिये 9.45 से कम कर 9.40 फीसदी कर दिया गया है।

Latest Business News