A
Hindi News पैसा बिज़नेस जियो के बाद LPG गैस सिलेंडर बेचेगी रिलायंस इंडस्ट्री, पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च

जियो के बाद LPG गैस सिलेंडर बेचेगी रिलायंस इंडस्ट्री, पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च

जियो केबाद मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (आरआईएल) कुकिंग गैस रिटेलिंग (LPG गैस सिलेंडर) कारोबार में कूद गई है।

Jio के बाद LPG गैस सिलेंडर बेचेगी रिलायंस इंडस्ट्री, पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च- India TV Paisa Jio के बाद LPG गैस सिलेंडर बेचेगी रिलायंस इंडस्ट्री, पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च

नई दिल्ली। जियो केबाद मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (आरआईएल) कुकिंग गैस रिटेलिंग (LPG गैस सिलेंडर) कारोबार में कूद गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ने 4 किलो वाले LPG गैस सिलेंडर को उतारा है और चार जिलों में वितरित किया है। रिलायंस ने इसकी घोषणा दूसरी तिमाही के रिजल्ट के दौरान किया। गौरतलब है कि एलपीजी की खपत सालाना 10 फीसदी के हिसाब से बढ़ रही है, ऐसे में प्राइवेट रिफाइनर्स आरआईएल और एसार ऑयल भी मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं।

बाजार पर सरकारी कंपनियों का है कब्जा

  • LPG के बाजार पर फिलहाल सरकारी कंपनियों का कब्जा है।
  • इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी कंपनियों का कंट्रोल है।
  • ये कंपनियां 5 किलो, 14.2 किलो, 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर बेच रही हैं।
  • 19 किलो के सिलेंडर कमर्शियल यूज के लिए हैं।

ऐसे करें डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट

LPG cylinder Subsidy gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

प्राइवेट कंपनियों ने कसी कमर

  • प्राइवेट फर्म्स को गवर्नमेंट सब्सिडी नहीं मिलती और वे फ्यूल मार्केट रेट पर बेचती हैं।
  • लेकिन, गवर्नमेंट की सब्सिडी पॉलिसी के अनुसार 10 लाख से ज्यादा सालाना अर्निंग वालों को सब्सिडी न मिलने की बात है।
  • इससे प्राइवेट कंपनियों के लिए एलपीजी की मार्केट तैयार हो रही है।
  • आरआईएल ने अपनी प्रेजेंंटेशन में बताया कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी ने मोबाइल ऐप भी तैयार किया है।
  • कंपनी के अधिकतर एलपीजी को गुजरात के जामनगर स्थित दो रिफाइनरी से ही बिक्री के लिए भेजा जाएगा।
  • आरआईएल ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो 4-5 किलो के सिलेंडर किस दाम में बेचेगा।

पिछले साल रिलायंस को मिली थी मंजूरी

  • पिछले साल सरकार ने रिलायंस को अपने प्लांट में बनने वाली 1.2 लाख टन तक एलपीजी गैस को निजी कुकिंग गैस कंपनियों को बेचने की मंजूरी दी थी।
  • रिलायंस ने अपनी प्रेजेंंटेशन में कहा कि कंपनी का पैक्ड एलपीजी गैस बिजनेस बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।
  • कंपनी की एटीएफ बिक्री दूसरे क्वार्टर में 31 फीसदी बढ़ी है।
  • देश के बड़े 25 एयरपोर्ट में से 10 एयरपोर्ट पर कंपनी एटीएफ बेचती है।

Latest Business News