A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio ने पेश किया 51 रुपए में स्‍पेशल डाटा बूस्‍टर पैक, मि‍लेगा इतने GB डेटा

Reliance Jio ने पेश किया 51 रुपए में स्‍पेशल डाटा बूस्‍टर पैक, मि‍लेगा इतने GB डेटा

Reliance Jio ने 51 रुपए में स्पेशल डाटा बूस्‍टर पैक लॉन्‍च कि‍या है। यह बूस्टर प्लान आपके इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने का काम करता है।

Reliance Jio ने पेश किया 51 रुपए में स्‍पेशल डाटा बूस्‍टर पैक, मि‍लेगा इतने GB डेटा- India TV Paisa Reliance Jio ने पेश किया 51 रुपए में स्‍पेशल डाटा बूस्‍टर पैक, मि‍लेगा इतने GB डेटा

नई दि‍ल्‍ली। Reliance Jio ने 51 रुपए में स्पेशल डाटा बूस्‍टर पैक लॉन्‍च कि‍या है। यह बूस्टर प्लान आपके इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने का काम करता है। मान लीजिए आपने शुरुआती ऑफर में रोजाना FREE 4GB हाई स्‍पीड डाटा का इस्‍तेमाल कर लिया तब इन्टरनेट की स्‍पीड घटकर 128kbps हो जाती है। इसीलिए इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कंपनी ने 31 मार्च 2017 तक यह ऑफर दिया है।

Jio की टक्‍कर में Airtel, Idea, Vodafone ने पेश किए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा प्‍लान, जानिए कौन है सबसे सस्‍ता

Jio ने 31 मार्च तक की सभी सर्विस FREE

  • Reliance Jio ने  अब अपने फ्री डाटा और वॉयस कॉलिंग सर्वि‍सेज को 31 दि‍संबर 2016 से बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक कर दि‍या।
  • कंपनी ने इसे हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर का नाम दि‍या है।
  • इस ऑफर के तहत यूजर्स को केवल 1 GB हाई स्‍पीड डाटा ही मि‍लेगा, जो कि‍ अभी 4GB डाटा है।

Jio की टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

Jio का बूस्टर पैक लॉन्च

  • कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्‍पेशल डाटा बूस्‍टर पैक लॉन्‍च कि‍या है। यह 51 रुपए का पैक है।
  •  पैक के तहत आपको एक दि‍न की वैलेडि‍टी के साथ 1GB LTE डाटा दि‍या जाएगा।

आइडिया सेल्‍यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

हाईस्‍पीड डाटा वाले ऐसे करें यूज

  • अगर कोई यूजर हाई-स्‍पीड डाटा चाहता है तो वह डाटा लि‍मि‍ट खत्‍म होने के बाद इस बूस्‍टर पैक का यूज कर सकते हैं।
  • इससे उन्‍हें हाईस्‍पीड डाटा मिलेगा, जिसके जरिए वह अपना डाटा पैक खत्‍म होने के बाद भी हाईस्‍पीड इंटरनेट चला सकेंगे।
  • रि‍चार्ज करने के लि‍ए यूजर्स अपने माईजि‍यो ऐप या जि‍यो वेबसाइट से अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा

Latest Business News