A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio को सबसे बड़ा धमाका, अब मिलेगा 83 पैसे में 1 GB फास्ट इंटरनेट डाटा

Reliance Jio को सबसे बड़ा धमाका, अब मिलेगा 83 पैसे में 1 GB फास्ट इंटरनेट डाटा

Reliance Jio सिम के साथ 4G सर्विसेज लॉन्‍च करने के बाद Reliance गीगाफाइबर अब देश का सबसे सस्‍ता ब्राडबैंड प्‍लान लेकर आ रहा है।

नई दिल्ली। Reliance Jio सिम के साथ 4G सर्विसेज लॉन्‍च करने के बाद Reliance गीगाफाइबर अब देश का सबसे सस्‍ता ब्राडबैंड प्‍लान लेकर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो होम यूजर्स को 83 पैसे में 1GB ब्राडबैंड  इंटरनेट डाटा देगी। 30 दिन की वैलिडिटी वाले इस ऑफर के तहत डाटा स्‍पीड 15एमबीपीएस होगी

ये भी पढ़े: Airtel का नया प्लान, अनलिमिटेड कॉल्‍स के साथ इंटरनेट सुविधा भी

नई सर्विस जल्द लॉन्च करने की तैयारी

  • सूत्रों की मानें तो, रिलायंस जियो ने अपने फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) नेटवर्क की टेस्टिंग दिल्‍ली और मुंबई टेलिकॉम सर्किल के कुछ हिस्‍से में शुरू कर दी है।
  • इस वायर्ड नेटवर्क सर्विस को रिलायंस जियो गीगाफाइबर कहा जाएगा।
  • जियो गीगाफाइबर वेलकम ऑफर स्‍मार्टफोन्‍स के लिए लाए गए 4जी वेलकम ऑफर की तरह है और इसे जल्‍द ही लॉन्‍च किया जाएगा।

ये भी पढ़े: ट्राई ने सार्वजनिक वाई-फाई पर लोगों से राय मांगी, डाटा लागत में 90 फीसदी कटौती की उम्मीद

स्‍पीड और वॉल्‍यूम पर निर्भर करेंगे नए प्‍लान

  • फोनरडार के अनुसार, जियो गीगाफाइबर ब्राडबैंड डाटा प्‍लान तीन तरह का सिल्‍वर, गोल्‍ड और प्‍लेटिनम होगा। ये प्‍लान डाटा की स्‍पीड और वॉल्‍यूम के आधार पर है।
  • इसमें मंथली ब्राडबैंड डाटा प्‍लान के तहत 500 रुपए में 600 जीबी डाटा 15Mbps की स्‍पीड से मिलेगा। वहीं, 800 रुपए में अनलिमिटेड डाटा प्‍लान मिलेगा, जिसकी स्‍पीड 10 एमबीपीएस होगी। इसके अलावा 400 रुपए में 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड प्‍लान होगा।
  • मीडिया रिपोर्ट्स में जियो गीगाफाइबर के कई ब्राडबैंड प्‍लान की भी चर्चा है। इसमें 1500 रुपए में 2000 जीबी का इस्‍तेमाल 50 एमबीपीएस की स्‍पीड के साथ है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन होगी। यह 600 एमबीपीएस स्‍पीड और 300 जीबी डाटा कैप में बदला जा सकता है।
  • इसी तरह, 2000 रुपए में 1000 जीबी डाटा 100 एमबीपीएस की स्‍पीड से मिलेगा और इसकी वेलिडिटी 30 दिन होगी।
  • 4000 रुपए में 500 जीबी तक डाटा 400 एमबीपीएस की स्‍पीड के साथ मिलेगा। वेलिडिटी 30 दिन होगी।
  • 3500 रुपए में 750 जीबी डाटा 200 एमबीपीएस स्‍पीड और 30 दिन की वेलिडिटी के साथ होगा।
  • 5500 रुपए में 300 जीबी डाटा 600 एमबीपीएस के साथ 30 दिन की वेलिडिटी के लिए होगा।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सलेक्‍ट किए 900 शहर

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो गीगाफाइबर ने देश के 900 शहरों को FTTH के लिए सलेक्‍ट किया है।
  • फिलहाल इसे 100 शहरों में लॉन्‍च किया जा सकता है।
  • यूजर इस सर्विस को किसी भी रिलायंस जियो डिजिटल स्‍टोर से ले सकेंगे। कहा जा रहा है कि जियो फाइबज रूटर 6000 रुपए में उपलब्‍ध होगा।
  • ब्राडबैंड प्रिव्‍यू ऑफर की स्‍पीड करीब 800 एमबीपीएस हो सकती है। बताया जा रहा है कि एक बार सर्विस के पब्लिक लॉन्‍च होने के बाद इसकी स्‍पीड 1 जीबीपीएस हो जाएगी।

Latest Business News