A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस ने लॉन्च किया लाइफ फ्लेम 6 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,999 रुपए

रिलायंस ने लॉन्च किया लाइफ फ्लेम 6 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,999 रुपए

रिलायंस रिटेल ने अपने लाइफ ब्रांड ने नए फ्लेम 6 स्मार्टफोन को पेश किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल उपलब्ध होगा।

रिलायंस ने लॉन्च किया लाइफ फ्लेम 6 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,999 रुपए- India TV Paisa रिलायंस ने लॉन्च किया लाइफ फ्लेम 6 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,999 रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने अपने लाइफ ब्रांड ने नए फ्लेम 6 स्मार्टफोन को पेश किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल और डिजिल एक्सप्रेस जैसे ऑफलाइन स्टोर में ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लाइफ फ्लेम 6 को फ्लेम 3 और फ्लेम 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के एक हफ्ते के अंदर ही पेश किया गया है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित लाइफ फ्लेम 6 में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो दोनों ही सिम कार्ड स्लॉट 4जी को सपोर्ट करते हैं, लेकिन यूजर एक वक्त में एक ही सिम स्लॉट से 4जी नेटवर्क इस्तेमाल कर पाएंगे।

लाइफ फ्लेम 6 में 4 इंच (480×800 पिक्सल) का डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 218 पीपीआई। स्क्रीन पर असाही ड्रेगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट के साथ माली 400 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 512 एमबी का रैम है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इतने ही रिज़ॉल्यूशन का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। बैकपैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में उपलब्ध बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वाई-फाई बी/जी/एन, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। फ्लेम 6 स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर का मौजूद होना है। यह स्मार्टफोन भारत में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों ही 4जी एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करती है 1750 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 175 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। डाइमेंशन 126x64x10.6 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।

Latest Business News