A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिसंबर तक 50 और डीलरशिप खोलेगी रेनो, बाजार हिस्सेदारी के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी कार कंपनी बनी

दिसंबर तक 50 और डीलरशिप खोलेगी रेनो, बाजार हिस्सेदारी के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी कार कंपनी बनी

रेनो अपने परिचालन के पांच साल में देश की पांचवीं सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है। 30 लाख सालाना बिक्री वाले कार बाजार में हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत हो गई है।

दिसंबर तक 50 और डीलरशिप खोलेगी रेनो, बाजार हिस्सेदारी के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी कार कंपनी बनी- India TV Paisa दिसंबर तक 50 और डीलरशिप खोलेगी रेनो, बाजार हिस्सेदारी के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी कार कंपनी बनी

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी सुमित साहनी ने अपने चेन्नई मुख्यालय से कहा, पिछले पांच साल में हम न केवल देश में सबसे तेजी से बढ़ते कार ब्रांड बने हैं, बल्कि डीलरशिप की संख्या बढ़ाने में भी सबसे आगे है। 2016 के अंत तक हमारे डीलरों की संख्या 270 थी। 2015 की तुलना में इसमें 70 का इजाफा हुआ। दिसंबर के अंत तक हम 50 डीलरशिप और जोडेंगे। उन्होंने कहा कि रेनो ने सिर्फ तीन मॉडलों के बल पर यह हासिल किया है। यानी हम सिर्फ 30 प्रतिशत बाजार को ही उत्पाद उपलब्ध करा रहे हैं। कंपनी के मॉडलों में क्विड, कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर और एमपीवी लॉजी शामिल हैं।

Latest Business News