A
Hindi News पैसा बिज़नेस औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.41 प्रतिशत

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.41 प्रतिशत

बयान में कहा गया कि खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने के 4.83 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने के दौरान 7.51 प्रतिशत के मुकाबले 2.26 प्रतिशत थी।

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.41 प्रतिशत- India TV Paisa Image Source : PTI औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.41 प्रतिशत

नयी दिल्ली: औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मुख्य रूप से कुछ खाद्य पदार्थों की कम कीमतों के कारण सितंबर में घटकर 4.41 प्रतिशत हो गई। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सितंबर में सालाना आधार पर मुद्रास्फीति पिछले महीने (अगस्त 2021) के 4.79 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने (सितंबर 2020) के दौरान 5.62 प्रतिशत की तुलना में 4.41 प्रतिशत रही।’’ बयान में कहा गया कि खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने के 4.83 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने के दौरान 7.51 प्रतिशत के मुकाबले 2.26 प्रतिशत थी। सितंबर 2021 में अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक - औद्योगिक श्रमिक) अगस्त 2021 की तुलना में 0.3 अंक की वृद्धि के साथ 123.3 अंक पर रहा।

Latest Business News