A
Hindi News पैसा बिज़नेस BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश

BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज और BP मिलकर देश में तेल की खोज करेंगी और अगले 3-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।

BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश- India TV Paisa BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच गुरुवार को दोस्ती का एक नया अध्‍याय शुरू हुआ है। दोनों कंपनियां मिलकर देश में तेल की खोज करेंगी और अगले 3-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इस बात की जानकारी आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी और BP के ग्रुप के चीफ एक्जिक्युटिव बॉब डडले ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। BP के साथ मिलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की योजना देश भर में पेट्रोल पंप खोलने की भी है।

यह भी पढ़ें : 16 जून सुबह 6 बजे से पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर मिलेगा सस्‍ता, अब रोज बदलेंगी कीमतें

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में बड़े नीतिगत फैसले हुए हैं और जल्द भारत दुनिया के 3-4 बड़े मार्केट में होगा। KG-D6 में 40,000 करोड़ रुपए का नया निवेश किया जाएगा। 3 नए ब्लॉक डेवलप किए जाएंगे और 2 ब्लॉक डेवलपमेंट की योजना दिसंबर 2017 तक सामने आएगी। मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि BP के साथ मिलकर देशभर में पेट्रोल पंप खोलेंगे और एविएशन फ्यूल कारोबार के विस्तार पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : Reliance पेट्रोलियम के क्षेत्र में कर सकती है Jio जैसा धमाका, अंबानी ने की पेट्रोलियम मंत्री प्रधान से मुलाकात

मुकेश अंबानी ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी उतरने का इरादा जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि BP रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में हिस्सा भी खरीद सकती है। मुकेश अंबानी ने बताया कि डिजिटल एनर्जी नेटवर्क बनाएंगे। मुकेश अंबानी के मुताबिक गैस की मौजूदा कीमतों से संतुष्ट हैं और भारत में एनर्जी डिमांड 5-7 फीसदी की दर से सालाना बढ़ रही है।

Latest Business News