A
Hindi News पैसा बिज़नेस चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12.3 प्रतिशत बढ़ा, जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए

चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12.3 प्रतिशत बढ़ा, जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए

रिलायंस इंडस्ट्रीज आरआईएल ने कहा कि उच्च रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल मार्जिन के चलते मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.3 प्रतिशत बढ़ा।

चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12.3 प्रतिशत बढ़ा, जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए- India TV Paisa चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12.3 प्रतिशत बढ़ा, जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा कि उच्च रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल मार्जिन के चलते मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.3 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली नई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा अक्टूबर-मार्च अवधि में 22.5 करोड़ रुपए रहा है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि जनवरी मार्च 2017 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12.3 प्रतिशत बढ़कर 8,046 करोड़ रुपए हो गया जो कि गत वर्ष समान तिमाही में 7,167 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं 2016-17 पूर्ण वित्त वर्ष में कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक सालाना मुनाफा 29,901 करोड़ रुपए कमाया। यह सालाना मुनाफा बीते वित्त वर्ष की तुलना में 18.8 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को प्रति बैरल 11.5 डालर का रिफाइनिंग मार्जिन मिला।

रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए

रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा 22.5 करोड़ रुपए रहा है। यह ऐसा समय रहा है जब कंपनी ने कोई आय नहीं कि बल्कि लगातार ग्राहकों को प्रोत्साहन स्वरूप दो पेशकश कीं। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध घाटा 7.46 करोड़ रुपए था।

उल्लेखनीय है कि जियो ने सितंबर 2016 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। जियो हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-सूचीबद्ध इकाई है ऐसे में उसे अपनी तिमाही परिणाम घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध घाटा 31.37 करोड़ रुपए रहा है जो वित्त वर्ष 2015-16 में 15.71 करोड़ रुपए था।

Latest Business News