A
Hindi News पैसा बिज़नेस 40 साल में 4700 गुना बढ़ गया RIL का टर्नओवर, 1977 में किए गए 1000 रुपए के निवेश का मूल्‍य मूल्‍य आज है 16.5 लाख से ज्‍यादा

40 साल में 4700 गुना बढ़ गया RIL का टर्नओवर, 1977 में किए गए 1000 रुपए के निवेश का मूल्‍य मूल्‍य आज है 16.5 लाख से ज्‍यादा

RIL के चेयरमैन ने कहा 1977 में रिलायंस के शेयरों में किए गए 1,000 रुपए के निवेश का मूल्य आज 16,54,503 रुपए हो गया है। इसमें 1,600 गुना वृद्धि हुई है।

40 साल में 4700 गुना बढ़ गया RIL का टर्नओवर, 1977 में किए गए 1000 रुपए के निवेश का मूल्‍य मूल्‍य आज है 16.5 लाख से ज्‍यादा- India TV Paisa 40 साल में 4700 गुना बढ़ गया RIL का टर्नओवर, 1977 में किए गए 1000 रुपए के निवेश का मूल्‍य मूल्‍य आज है 16.5 लाख से ज्‍यादा

मुंबई। देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी 40वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल हम अपने आईपीओ की 40वीं सालगिराह मना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इन 40 सालों में रिलायंस एक छोटी से शुरुआत से आज दुनिया की सबसे ज्‍यादा प्रशंसनीय कंपनियों में से एक बन गई है।

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा 1977 में रिलायंस के शेयरों में किए गए 1,000 रुपए के निवेश का मूल्य आज 16,54,503 रुपए हो गया है। इस प्रकार इसमें 1,600 गुना से अधिक वृद्धि हुई है। इसके अलावा कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 10 करोड़ रुपए से बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसका सीधा मतलब है कि निवेशकों का धन पिछले 40 सालों में प्रत्‍येक ढाई साल में दोगुना हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि किसी भी भारतीय कंपनी ने, कुछ वैश्विक कंपनियों को छोड़कर, इस बड़े पैमाने, आकार और क्षेत्र में विस्‍तार नहीं किया है। अंबानी ने कहा कि 1977 में हमारा टर्नओवर 70 करोड़ रुपए था, जो आज बढ़कर 3,30,000 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें तकरीबन 4700 गुना की वृद्धि हुई है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस दौरान कंपनी की संपत्तियां 33 करोड़ रुपए से बढ़क्‍श्र 7,00,000 लाख करोड़ रुपए हो गई हैं। इसमें 20,000 गुना की वृद्धि हुई है। अंबानी ने शेयरधारकों को बताया कि पिछले 40 साल में कंपनी का मुनाफा 10,000 गुना बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Latest Business News