A
Hindi News पैसा बिज़नेस Route Mobile का IPO खुलेगा 9 सितंबर को, 600 करोड़ रुपए जुटाने का है लक्ष्‍य

Route Mobile का IPO खुलेगा 9 सितंबर को, 600 करोड़ रुपए जुटाने का है लक्ष्‍य

जुटाई राशि का उपयोग कंपनी अपना कर्ज चुकाने और अन्य रणनीतिक पहलों में करेगी। इसके अलावा मुंबई में एक कार्यालय परिसर भी खरीदेगी।

Route Mobile files IPO papers with Sebi to raise Rs600 crore- India TV Paisa Image Source : TECHHERALD Route Mobile files IPO papers with Sebi to raise Rs600 crore

नई दिल्‍ली। रूट मोबाइल का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नौ सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर कीमत दायरा 345 से 350 रुपए तय किया है। रूट मोबाइल, क्लाउड संचार सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के प्रवर्तक संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता अपनी हिस्सेदारी से 360 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश करेंगे।

आईपीओ 11 सितंबर को बंद होगा। आठ सितंबर को सिर्फ एंकर निवेशक निवेश कर सकेंगे। बयान के मुताबिक निर्गम के 50 प्रतिशत तक पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है और इसका भी 60 प्रतिशत एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत शेयर आरक्षित रखे गए हैं।

इससे जुटाई राशि का उपयोग कंपनी अपना कर्ज चुकाने और अन्य रणनीतिक पहलों में करेगी। इसके अलावा मुंबई में एक कार्यालय परिसर भी खरीदेगी। कंपनी के प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक राजदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी अधिग्रहण के लक्ष्य को लेकर चल रही है। कंपनी 54.9 करोड़ रुपए की वित्तीय देनदारी का आंशिक भुगतान भी करेगी और आईपीओ से मिलने वाली राशि से कंपनी मुंबई में एक और कार्यालय परिसर लेगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने कंपनी के आईपीओ प्रस्ताव को दिसंबर 2019 में ही मंजूरी दे दी थी। निर्गम के लिए आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज को प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

Latest Business News