A
Hindi News पैसा बिज़नेस Go Cashless: डिजिटल भुगतान अपनाने पर मिला पुरस्‍कार, सरकार ने 14 लाख लोगों को दिए 226 करोड़ रुपए

Go Cashless: डिजिटल भुगतान अपनाने पर मिला पुरस्‍कार, सरकार ने 14 लाख लोगों को दिए 226 करोड़ रुपए

नीति आयोग ने बताया कि अब तक देशभर में 14 लाख से अधिक उपभोक्‍ताओं और 77,000 मर्चेंट्स को 226 करोड़ रुपए पुरस्‍कार के रूप में दिए जा चुके हैं।

Go Cashless: डिजिटल भुगतान अपनाने पर मिला पुरस्‍कार, सरकार ने 14 लाख लोगों को दिए 226 करोड़ रुपए- India TV Paisa Go Cashless: डिजिटल भुगतान अपनाने पर मिला पुरस्‍कार, सरकार ने 14 लाख लोगों को दिए 226 करोड़ रुपए

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी के बाद यूपीआई के जरिये लेनदेन में 584 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  • यूपीआई स्‍मार्टफोन के जरिये दो एकाउंट्स के बीच मनी ट्रांसफर की सुविधा देता है।
  • 90 दिन में 14 लाख उपभोक्‍ताओं और 70,000 मर्चेंट्स को 226 करोड़ रुपए के पुरस्‍कार दिए गए।

Latest Business News