A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 64.51 के स्‍तर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 64.51 के स्‍तर पर हुआ बंद

बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के कारण रुपए में 2 दिनों की गिरावट के बाद आज 15 पैसे का सुधार आया और यह 64.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 64.51 के स्‍तर पर हुआ बंद- India TV Paisa डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 64.51 के स्‍तर पर हुआ बंद

मुंबई बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के कारण रुपए में दो दिनों की गिरावट के बाद आज 15 पैसे का सुधार आया और कारोबार के अंत में यह 64.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा स्थानीय शेयर बाजार की तेजी के कारण प्रमुख रूप से इस सुधार को समर्थन मिला। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट संबंधी आंकड़ों के जारी होने से पहले बाजार की धारणा व्यापक तौर पर काफी आशावान रही।

यह भी पढ़ें :जनवरी-मार्च तिमाही में GDP की वृद्धि दर रही 6.1%, 2016-17 में ग्रोथ का आंकड़ा रहा 7.1 प्रतिशत

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 64.55 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूती से खुला और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.49 रुपए प्रति डॉलर तक चढ़ने के बाद अंत में 15 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 64.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में रुपए में 22 पैसे की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : 2016-17 के दौरान देश में प्रति व्यक्ति आय 9.7 प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख रुपए हुई

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) बुधवार को नई ऐतिहासिक उंचाई को छूने के बाद अंत में 13.60 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 31,145.80 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 64.5459 रुपए प्रति डॉलर और 72.1430 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अंतरमुद्रा कारोबार में पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपए में तेजी आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News