A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद, निर्यातकों की बिकवाली से मिला सहारा

डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद, निर्यातकों की बिकवाली से मिला सहारा

रुपए में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। बैंकों और निर्यातकों की लगातार डॉलर बिकवाली के कारण रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद, निर्यातकों की बिकवाली से मिला सहारा- India TV Paisa डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद, निर्यातकों की बिकवाली से मिला सहारा

मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। बैंकों और निर्यातकों की लगातार डॉलर बिकवाली के कारण रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी को लेकर बने असमंजस की स्थिति और पूंजी के भारी निवेश से भी रुपए को सहारा मिला।

गिरावट के साथ खुला था रुपया

  • अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 66.75 रुपए प्रति डॉलर पर काफी कमजोर खुला।
  • आरंभिक डॉलर मांग के कारण यह गिरावट के साथ 66.79 रुपए प्रति डॉलर के दिन के कारोबार के निम्नतम स्तर को छू गया।
  •  घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के विपरीत कारोबार के अंतिम दौर में रुपए में सुधार आया।
  • चार पैसे (0.06 प्रतिशत) की तेजी के साथ 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
  • पिछले तीन कारोबारी सत्रों की तेजी के दौरान रुपए में 41 पैसे की तेजी आई है।

शेयर बाजार में भारी बिकवाली

  • सेंसेक्स 373.94 अंक की गिरावट के साथ 28,294.28 अंक पर बंद हुआ।
  • निफ्टी सूचकांक 108.50 अंक की गिरावट दर्शाता 8,723.05 अंक पर बंद हुआ।
  • इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 66.70 रुपए प्रति डॉलर तय किया।
  • यूरो-रुपए के लिए 74.88 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
  • अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपए में तेजी रही।
  • दूसरी ओर यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई।

Latest Business News