A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे लुढ़ककर 76.03 प्रति डॉलर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे लुढ़ककर 76.03 प्रति डॉलर पर हुआ बंद

dollar, rupee, exchange rate, business news in Hindi, डॉलर, रुपया. एक्सचेंज रेट

<p>Rupee</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Rupee

नई दिल्ली। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 76.03 पर बंद हुआ। इसकी प्रमुख वजह विदेशी निवेशकों की सतत निकासी और घरेलू शेयर बाजारों का कमजोर रुख का होना है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 के नए मामलों को लेकर बाजार का रुख नकारात्मक रहा है। इसकी वजह से एक बार फिर निवेशक जोखिम वाले निवेश से अपना पैसा निकाल रहे हैं, जिसका असर शेयर बाजार और मुद्रा बाजार में देखने को मिल रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 75.93 पर रहा। इसके बाद यह और गिरकर 76.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले दिन के बंद के मुकाबले 19 पैसे कमजोर है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.84 पर बंद हुआ था। चार घंटे के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.93 के उच्च और 76.15 के निचले स्तर तक गया।

Latest Business News