A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 75 से नीचे फिसला, 20 पैसे गिरकर 75.01 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 75 से नीचे फिसला, 20 पैसे गिरकर 75.01 पर बंद

कारोबार के दौरान डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 93.45 पर पहुंचा

<p>Rupee Vs Dollar</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Rupee Vs Dollar

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में रुपया घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से 75 के स्तर के पार पहुंच गया। सोमवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 20 पैसे लुढ़ककर 75.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया गिरावट के साथ 74.91 रुपये प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 15 पैसे के दायरे में रहा इस दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 74.88 का उच्चतम स्तर और 75.03 का दिन का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में रुपया 75.01 रुपये प्रति डालर पर बंद हो गया। पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में यह 20 पैसे नीचे रहा। इससे पहले शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर डालर- रुपये की विनिमय दर 74.81 रुपये प्रति डालर रही थी।

 

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 93.45 पर पहुंच गया। विदेशी मु्द्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मुद्रा की निकासी, मजबूत होते डॉलर, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से रुपये में गिरावट रही। वैश्विक कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल वायदा भाव 0.64 प्रतिशत गिरकर 43.24 डालर प्रति बैरल रहा। इस बीच, विश्व में कोविड- 19 संक्रमित लोगों की संख्या 1.80 करोड़ के पार निकल गई है जबकि भारत में यह संख्या 18 लाख तक पहुंच चुकी है।

Latest Business News