A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुक्रवार को रुपया 14 पैसा कमजोर होकर 67.49 प्रति डॉलर पर खुला

शुक्रवार को रुपया 14 पैसा कमजोर होकर 67.49 प्रति डॉलर पर खुला

एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 14 पैसा कमजोर होकर 67.49 पर खुला है। जबकि, गुरुवार को रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।

शुक्रवार को रुपया 14 पैसा कमजोर होकर 67.49 प्रति डॉलर पर खुला- India TV Paisa शुक्रवार को रुपया 14 पैसा कमजोर होकर 67.49 प्रति डॉलर पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 14 पैसा कमजोर होकर 67.49 पर खुला है। जबकि, गुरुवार को रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।

एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा रुपया

  • रुपए में मजबूती का सिलसिला लगातार जारी है।
  • गुरुवार को भी रुपए में अच्छी तेजी देखने को मिली।
  • यही नहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 1 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
  • साथ ही 1 डॉलर की कीमत 67.40 के नीचे आई है।
  • दरअसल डॉलर इंडेक्स के 100 के नीचे फिसलने से रुपए में मजबूती दिख रही है।

रुपए में रही 29 पैसे की बड़ी मजबूती

  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे की मजबूती के साथ 67.35 पर बंद हुआ।
  • गुरुवार को रुपए की शुरुआत भी अच्छी रही थी और डॉलर के मुकाबले रुपया 67.53 पर खुला था।
  • वहीं बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की मजबूती के साथ 67.63 पर बंद हुआ था।

Latest Business News