A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

आज के कारोबार की शुरुआत में रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 73.98 के स्तर पर खुला। बढ़त आने पर डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 के उच्च स्तर तक पहुंच गया वहीं गिरावट आने पर रुपया 74.02 के निचले स्तर तक फिसला।

<p>रुपये मे ंलगातार...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE रुपये मे ंलगातार चौथे दिन बढ़त

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त का रुख जारी है, आज के कारोबार में रुपया मजबूती के साथ 74 के स्तर से नीचे आ गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर में कमजोरी का रुपये को फायदा मिला है। अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर बुधवार को 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। डॉलर के मुकाबले रुपये में ये लगातार चौथे दिन की बढ़त रही है। अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत में रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 73.98 के स्तर पर खुला। बढ़त आने पर डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 के उच्च स्तर तक पहुंच गया वहीं गिरावट आने पर रुपया 74.02 के निचले स्तर तक फिसला। यानि रुपये में आज 14 पैसे के दायरे में कारोबार देखने को मिला है। कारोबार के अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया मजबूती के साथ 74.01 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के कारोबार में विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ। छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.13 के स्तर पर आ गया। वहीं घरेलू मोर्चे पर, 30 शेयरों पर आधारित बंबई सूचकांक 694.92 अंक टूटकर 43,828.10 अंक पर बंद हुआ। शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने मंगलवार को निवल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। कच्चे तेल के बाजार में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1.32 प्रतिशत बढ़कर 48.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Latest Business News