A
Hindi News पैसा बिज़नेस NSDA और NSDC के प्रमुख पद से एस रामादुरई ने दिया इस्‍तीफा, Tata Sons के बन सकते हैं प्रमुख : रिपोर्ट

NSDA और NSDC के प्रमुख पद से एस रामादुरई ने दिया इस्‍तीफा, Tata Sons के बन सकते हैं प्रमुख : रिपोर्ट

TCS के पूर्व वाइस चेयरमैन एस रामादुरई ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी (NSDA) के प्रमुख पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

NSDC और NSDA के प्रमुख पद से एस रामादुरई ने दिया इस्‍तीफा, बन सकते हैं Tata Sons के प्रमुख : रिपोर्ट- India TV Paisa NSDC और NSDA के प्रमुख पद से एस रामादुरई ने दिया इस्‍तीफा, बन सकते हैं Tata Sons के प्रमुख : रिपोर्ट

नई दिल्‍ली। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के पूर्व वाइस चेयरमैन एस रामादुरई ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी (NSDA) के प्रमुख पद से इस्‍तीफा दे दिया है। एक बिजनेस चैनल ने यह जानकारी दी है। उल्‍लेखनीय है कि रामादुरई, टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, एयर एशिया इंडिया और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के चेयरमैन भी हैं। इस घटनाक्रम को देखते हुए अब इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि वह टाटा संस के नए चेयरमैन होंगे।

यह भी पढ़ें : फिक्‍स्‍ड ब्रॉडबैंड की स्‍पीड अब नहीं होगी 512 kbps से कम, सरकार ने जारी किए निर्देश

कैबिनेट रैंक में थे एस रामादुरई

  • NSDC के चेयरमैन के तौर पर उनकी नियुक्ति मई 2013 में हुई थी।
  • उन्‍हें कैबिनेट रैंक मिला था।
  • अब नए चेयरमैन की नियुक्ति होने तक वाइस चेयरमैन रोहित नंदन NSDC और NSDA का कार्यभार संभालेंगे।

Tata Group से पुराना है रिश्‍ता

  • 1996 से 2009 के दौरान रामादुरई टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर रहे।
  • इसके बाद उन्‍हें TCS का वाइस चेयरमैन बनाया गया और इस पद पर वह अक्‍टूबर 2014 तक रहे।
  • रामादुरई की लीडरशिप में TCS 40 करोड़ डॉलर की रेवेन्‍यू वाली कंपनी से 6 अरब डॉलर की रेवेन्‍यू वाली देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टर कंपनी बन गई।
  • टाटा संस की घटनाक्रमों को देखें तो 24 अक्‍टूबर को सायरस मिस्‍त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया गया।
  • चार महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन के तौर पर खुद रतन टाटा ने कमान संभाली है। एक कमेटी टाटा संस के नए चेयरमैन की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : अब निष्क्रिय EPF खातों पर भी मिलेगा 8.8 पर्सेंट का ब्याज, सरकार जल्‍द जारी करेगी नोटिफिकेशन

पद्म भूषण से सम्‍मानित हैं रामादुरई

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्‍स में बैचलर करने के बाद  यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से बीई-इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कंप्‍यूटर साइंस में M.Sc. करने वाले रामादुरई को 2006 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्‍मान ‘पद्म भूषण’ से सम्‍मानित किया गया।

Latest Business News