A
Hindi News पैसा बिज़नेस पिछले साल 40 फीसदी घटी मकानों की बिक्री, दिल्‍ली-एनसीआर में आई सबसे तेज गिरावट

पिछले साल 40 फीसदी घटी मकानों की बिक्री, दिल्‍ली-एनसीआर में आई सबसे तेज गिरावट

देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 2013 और 2014 के स्तर से 2017 में4 0% गिर गई है। पिछले साल 2,02,800 आवास बेचे गए। इसका प्रमुख कारण दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में तेज गिरावट होना रही।

Residential Property- India TV Paisa Residential Property

नई दिल्ली देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 2013 और 2014 के स्तर से 2017 में4 0% गिर गई है। पिछले साल 2,02,800 आवास बेचे गए। इसका प्रमुख कारण दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में तेज गिरावट होना रही। जमीन-जायदाद संबंधी सलाह देने वाली कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ताजा शोध में सात शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पिछले पांच साल के दौरान आवास बिक्री का विश्लेषण किया है।

कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि पिछले पांच सालों में आवासीय बाजार के रुख को देखने से स्पष्ट होता है कि 2013 और 2014 आखिरी साल रहे जब इस उद्योग में तेजी देखी गई। इसके बाद आवासों की बिक्री में गिरावट आई और अभी तक उभरने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं है।

एनारॉक ने कहा कि 2013 और 2014 के दौरान औसत 3.3 लाख आवासों की बिक्री की गई थी। वर्ष 2013-14 के मुकाबले 2017 में आवासीय इकाई की बिक्री में औसतन करीब 40% की गिरावट आई है। दिल्ली-एनसीआर में 2013-14 के दौरान औसत बिक्री 1,16,250 इकाई से गिरकर 2017 में 37,600 इकाई रही। बेंगलुरु और चेन्नई में भी औसत बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News