A
Hindi News पैसा बिज़नेस Samsung ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगा कर दिया अपना ये बजट फोन

Samsung ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगा कर दिया अपना ये बजट फोन

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो गैलेक्सी M12 और गैलेक्सी F12 एक जैसे हार्डवेयर और डिज़ाइन के साथ पेश किए गए हैं।

<p>Samsung ने ग्राहकों को...- India TV Paisa Image Source : AMAZON Samsung ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगा कर दिया अपना ये बजट फोन 

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने भारत में अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने भारत में अपने कम कीमत वाले दो स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy M12 और Galaxy F12 स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। सैंमसंग ने फोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमत 7 सितंबर से लागू हो गई है और ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर यह बढ़ी दर लागू हो गई है। 

सैमसंग Galaxy M12 और Galaxy F12 की नई कीमतों की बात करें तो ताजा बढ़ोत्तरी के बाद सैमसंग गैलेक्सी M12 की कीमत अब 11,499 रुपये हो गई है। जबकि पहले यह फोन 10,999 रुपये में उपलब्ध था। यह कीमत फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की है। दूसरी ओर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन भी अब 11,499 रुपये हो गया है। पहले यह फोन 10,999 रुपये में उपलब्ध था। इसके साथ ही Galaxy F12 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत अब 12,499 रुपये हो गई है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो गैलेक्सी M12 और गैलेक्सी F12 एक जैसे हार्डवेयर और डिज़ाइन के साथ पेश किए गए हैं। फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

दोनों फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वे एंड्रॉयड 11 आधारित वनयूआई 3.1 चलाते हैं, और साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी देते हैं।

Latest Business News