A
Hindi News पैसा बिज़नेस Samsung ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला सोलर-पावर्ड रेफ्रिजरेटर और 8-पोल डिजिटल इन्वर्टर AC

Samsung ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला सोलर-पावर्ड रेफ्रिजरेटर और 8-पोल डिजिटल इन्वर्टर AC

Samsung ने स्मार्ट-कन्वर्टिबल फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स एवं इन्‍वर्टर AC की नई रेंज पेश कर अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया है।

Samsung ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला सोलर-पावर्ड रेफ्रिजरेटर और 8-पोल डिजिटल इन्वर्टर AC- India TV Paisa Samsung ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला सोलर-पावर्ड रेफ्रिजरेटर और 8-पोल डिजिटल इन्वर्टर AC

नई दिल्‍ली। Samsung इंडिया ने आज स्मार्ट-कन्वर्टिबल फ्रॉस्ट-फ्री एवं डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर्स एवं AC की नई रेंज की पेशकश कर अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया है। ये रेफ्रिजरेटर्स सौर ऊर्जा पर चलते हैं। AC को डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है जो कमरे को 43 प्रतिशत अधिक तेजी से ठंडा करते हैं।

यह भी पढ़ें :Google कर रहा है एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘O’ पर काम, जानिए क्‍या होंगे नए फीचर्स

Samsung इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के वाइस प्रोसिडेंट मनीष व्यास ने कहा,

ग्राहक ऊर्जा दक्ष उत्पादों की तलाश में हैं और हमारे रेफ्रिजरेटर्स और AC की नई रेंज को उनकी जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है। सैमसंग में, हम अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं और अर्थपूर्ण नवाचारों का विकास करते हैं जो उनकी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं।

Samsung के नए एस-इन्वर्टर AC  के फीचर्स और कीमत

  • नए एस-इन्वर्टर AC रेंज को किफायती लग्जरी सेगमेंट में पेश किया गया है।
  • इसमें नई तकनीक, टिकाउपन और डिजाइन का समावेश किया गया है।
  • नए Samsung एस-इन्वर्टर AC सिरीज को बिजली की कम खपत करने और बेमिसाल कूलिंग कम्फर्ट प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
  • अपनी डिजिटल इन्वर्टर रेंज में उन्नत एवं दुनिया के पहले नई 8-पोल मोटर से लैस, यह AC 43 प्रतिशत की तेजी से साथ कूलिंग परफॉर्मेंस देते हैं और पारंपरिक AC की तुलना में कम बिजली खाते हैं।
  • सभी नए एस-इन्वर्टर AC रेंज BEE ISEER रेटिंग के साथ आते हैं। टिकाउपन बढ़ाने के लिए इसमें ड्यूराफिन कंडेंसर दिया गया है जो पारंपरिक कंडेंसर्स की तुलना में कारिजन रेजिस्टेंट हैं।
  • ड्यूराफिन कंपोनेंट्स को ऐसी सामग्री से बनाया गया है जो 34 प्रतिशत मोटाई के साथ क्षरण के प्रति अधिक प्रतिरोधी हैं।
  • इसका कंडेंसर और रेफ्रिजरेंट फ्लो बाहर के 52 डिग्री सेल्सियस तक के बेहद गर्म तापमान को मात देने में सक्षम है।
  • एस-इन्वर्टर, डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी आधारित AC की कीमत 35,900 रुपए से लेकर 66,000 रुपए तक है।

यह भी पढ़ें :जाना ने लॉन्च किया एमसेंट ब्राउजर, करोड़ों लोगों को मिलेगी फ्री में इंटरनेट सर्विस

Samsung स्मार्ट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर के फीचर्स

  • Samsung के स्मार्ट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर में डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के फायदों को और बेहतर बनाया गया है।
  • यह फ्रॉस्ट-फ्री श्रेणी में अपनी तरह का अलग रेफ्रिजरेटर है जो सौर ऊर्जा के साथ-साथ होम इन्वर्टर पर भी चलता है।
  • स्मार्ट कन्वर्टिबल रेंज में पावर कूलिंग मोड एवं पावर फ्रीज मोड जैसी खूबियां भी हैं जो 31 फीसदी से कम समय में लक्षित तापमान तक पहुंचने में मदद करती हैं।
  • डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर न्यूनतम टूट-फूट के साथ इस्तेमाल को बेहतर बनाता है और रेफ्रिजरेटर के जीवनकाल को 10 वर्षों से अधिक बढ़ाता है।
  • कम शोर वाला, स्मार्ट डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर 100 से 300 वोल्ट तक के उतार-चढ़ाव वाले वोल्टेज में भी आसानी से चल सकता है।
  • स्मार्ट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर की कीमत 27,250 रुपए से शुरू है।

Latest Business News