A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 500 का सामान खरीदने पर 100 रुपए मिल रहे हैं वापस

स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 500 का सामान खरीदने पर 100 रुपए मिल रहे हैं वापस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मोबाइल कंपनी सैमसंग की मोबाइल वॉलेट सेवा सैमसंग पे (Samsung Pay) ने मिलकर ये ऑफर उतारा है

स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 500 का सामान खरीदने पर 100 रुपए मिल रहे हैं वापस- India TV Paisa स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 500 का सामान खरीदने पर 100 रुपए मिल रहे हैं वापस

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, SBI के डेबिट कार्ड होल्डर्स 500 रुपए के सामान की खरीद पर 100 रुपए का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मोबाइल कंपनी सैमसंग की मोबाइल वॉलेट सेवा सैमसंग पे (Samsung Pay) ने मिलकर ये ऑफर उतारा है, देशभर में ये ऑफर 31 अगस्त तक लागू किया गया है।

This festive season, shop with your SBI Debit Card through Samsung Pay to avail a cashback of up to ₹500. Know more: https://t.co/umzK2hBO2B pic.twitter.com/3hcYIbtTin

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 24, 2017

ये है ऑफर

ऑफर के तहत SBI के डेबिट कार्ड होल्डर किसी तरह के सामान की खरीद करता है और खरीदे गए सामान के लिए पैसों का भुगतान Samsung Pay के इस्तेमाल से किया जाता है तो कार्ड होल्डर को 500 रुपए की खरीद पर 100 रुपए कैशबैक मिलेगा, योजना के तहत अधिकतम 500 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

SBI कार्ड होल्डर को क्या करना होगा?

SBI डेबिट कार्ड होल्डर को सबसे पहले अपने सैमसंग मोबाइल पर Samsung Pay की एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी, इसके बाद अपने SBI डेबिट कार्ड को इस एप्लिकेशन के साथ रजिस्टर करना होगा। कार्ड रजिस्टर होने के बाद आप पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट के लिए

Latest Business News