A
Hindi News पैसा बिज़नेस Coronavirus की वजह से SBI Cards के शेयर की बाजार में हुई कमजोर शुरुआत, जानिए पहले दिन का पूरा हाल

Coronavirus की वजह से SBI Cards के शेयर की बाजार में हुई कमजोर शुरुआत, जानिए पहले दिन का पूरा हाल

एनएसई पर एसबीआई कार्ड्स का शेयर 10.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 678 रुपए पर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 64,149.53 करोड़ रुपए रहा।

SBI Cards make weak debut at bourses; plunges over 10 pc- India TV Paisa SBI Cards make weak debut at bourses; plunges over 10 pc

नई दिल्‍ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस के शेयर ने सोमवार को वित्‍तीय बाजार में कमजोर शुरुआत की। विश्‍लेषकों ने इस कमजोर शुरुआत का कारण कोरोना वायरस को बताय, जिसकी वजह से घरेलू ही नहीं बल्कि वैश्विक वित्‍तीय बाजारों में भारी उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को एसबीआई कार्ड का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 755 रुपए की तुलना में 10 प्रतिशत तक टूट गया। एसबीआई का कार्ड का शेयर बीएसई पर 12.84 प्रतिशत कमजोरी के साथ 658 रुपए पर लिस्‍ट हुआ। दिन के कारोबार में इसने 755 रुपए का उच्‍चतम स्‍तर और 658 रुपए का निम्‍नतम स्‍तर छुआ। बाद में यह 9.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.20 रुपए पर बंद हुआ।

एनएसई पर एसबीआई कार्ड्स का शेयर 10.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 678 रुपए पर बंद हुआ। बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 64,149.53 करोड़ रुपए रहा। एसबीआई कार्ड्स के शेयर में य‍ह गिरावट कमजोर वैश्विक बाजारों के अनुरूप है, जहां बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्‍स सोमवार को 2700 अंक टूट गया।

कारोबार के दौरान बीएसई पर एसबीआई कार्ड्स के 41.67 लाख शेयर और एनएसई पर 6.08 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ। सबसे बड़े बैंक एसबीआई की इकाई एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस का आईपीओ 2020 का सबसे बड़ा आईपीओ था, आकार और ओवरसब्‍सक्रिप्‍शन के मामले में यह सबसे बड़ा आईपीओ था।

एसबीआई का आईपीओ 22 गुना ओवर सब्‍सक्राइब्‍ड हुआ था। आईपीओ के लिए इश्‍यू प्राइस 750-755 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्‍यूरिटीज और कैपिटल मार्केट्स, नोमूरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्‍यूरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस ऑफर के प्रबंधक थे।  

Latest Business News