A
Hindi News पैसा बिज़नेस लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को SBI देगा अतिरिक्त वेतन

लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को SBI देगा अतिरिक्त वेतन

लॉकडाउन के दौरान हर 6 दिन के काम पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन

<p>SBI</p>- India TV Paisa Image Source : FILE SBI

नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच SBI की शाखाओं में काम कर रहे कर्मचारियों को बैंक ने अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया है। बैंक द्वारा भेजे गए सर्कुलर के मुताबिक लॉक़डाउन की अवधि के दौरान काम करने वाले हर कर्मचारी को 6 दिन काम पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। बैंक के मुताबिक ये फैसला 21 मार्च से लागू किया गया है और 14 अप्रैल या फिर लॉकडाउन के खत्म होने तक जारी रहेगा।

बैंक ने सर्कुलर में कहा कि इन चुनौती भरे माहौल में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन देना बनता है। बैंक इन कर्मचारियों की सेहत की चिंता करता है और उनके साथ खड़ा है। इस फैसले में बैंक के सभी कर्मचारी शामिल हैं जो भले ही शाखाओं में काम कर रहे हैं या किसी और विभाग में काम रहे हों।

Latest Business News