A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI ने शुरू की अपने कर्मचारियों के लिए Work From Home सुविधा, उत्‍पादकता में होगी वृद्धि

SBI ने शुरू की अपने कर्मचारियों के लिए Work From Home सुविधा, उत्‍पादकता में होगी वृद्धि

भारतीय स्‍टेट बैंकने मंगलवार को अपने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा घर से काम (Work From Home) शुरू करने की घोषणा की है।

SBI ने शुरू की अपने कर्मचारियों के लिए Work From Home सुविधा, उत्‍पादकता में होगी कई गुना वृद्धि- India TV Paisa SBI ने शुरू की अपने कर्मचारियों के लिए Work From Home सुविधा, उत्‍पादकता में होगी कई गुना वृद्धि

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की। इस नई सुविधा के तहत अब बैंक के कर्मचारी घर से भी काम (Work From Home) कर पाएंगे।

बैंक के बोर्ड ने हाल ही में ‘वर्क फ्रॉम होम’ पॉलिसी को मंजूरी दी है। इस सुविधा का मकसद अपने कर्मचारियों को घर पर रहने के दौरान मोबाइल उपकरणों के जरिये किसी भी जरूरी आवश्‍यकता का समाधान करने में सक्षम बनाना है।

  • इससे तत्‍काल आवश्‍यकता के समय कर्मचारियों को भागकर ऑफि‍स आने की जरूरत नहीं होगी।
  • बैंक ने एक बयान में कहा है कि वह मोबाइल उपकरणों पर डाटा और एप्‍लीकेशन के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कम्‍यूटिंग टेक्‍नोलॉजी का उपयोग करेगी।
  • बैंक ने कहा है कि सुधार और परिशोधन को सक्षम बनाने के लिए टेक्‍नोलॉजी और सर्विसेस के उपयोग पर सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए एमआईएस ओर डैशबोर्ड के माध्‍यम से निगरानी रखी जाएगी।
  • बैंक ने कहा कि वह आगे क्रॉस-सेल, मार्केटिंग, सीआरएम, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सेटलमेंट और रिकंसीलेशन, शिकायत प्रबंधन एप्‍लीकेशन को भी वर्क फ्रॉम होम सर्विस के जरिये सक्षम बनाया जाएगा।
  • बैंक का दावा है कि इस सुविधा से कर्मचारियों की उत्‍पादकता में कई गुना वृद्धि होगी।

Latest Business News