A
Hindi News पैसा बिज़नेस एसबीआई लाइफ में 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,794 करोड़ रुपए में बेचेगा एसबीआई

एसबीआई लाइफ में 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,794 करोड़ रुपए में बेचेगा एसबीआई

भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ बीमा कंपनी में अपनी 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। यह सौदा 1,794 करोड़ रुपए (26.4 करोड़ डॉलर) में होगा।

SBI Life में अपनी 3.9% हिस्‍सेदारी बेचेगा भारतीय स्‍टेट बैंक, मिलेंगे 1,794 करोड़ रुपए- India TV Paisa SBI Life में अपनी 3.9% हिस्‍सेदारी बेचेगा भारतीय स्‍टेट बैंक, मिलेंगे 1,794 करोड़ रुपए

मुंबई। भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ बीमा कंपनी में अपनी 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। यह सौदा 1,794 करोड़ रुपए (26.4 करोड़ डॉलर) में होगा। यह हिस्‍सेदारी वैश्विक निवेश कंपनियों केकेआर और टेमासेक को बेची जाएगी।

एसबीआई ने कहा कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में बीमा अनुषंगी में 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी या 3,90,00,000 इक्विटी शेयर 460 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर बेचने की मंजूरी दी है।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक ने कहा कि केकेआर प्रबंधित कोष से संबधित एक निवेश इकाई तथा सिंगापुर की टेमासेक से जुड़ी एक इकाई प्रत्येक एसबीआई लाइफ में 1.95-1.95 करोड़ शेयर खरीदेंगी।

एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा,

केकेआर और टेमासेक के साथ भागीदारी एसबीआई लाइफ की उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान के सृजन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस सौदे से एसबीआई का मूल्यांकन 46,000 करोड़ रुपए बैठता है। यह 2001 में इस इकाई के गठन के बाद से इसके मूल्यांकन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दर्शाता है।

  • एसबीआई के पास एसबीआई लाइफ की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास शेष 26 प्रतिशत हिस्सा है।
  • यह सौदा पूरा होने के बाद एसबीआई के पास एसबीआई लाइफ की 70.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।
  • उसकी संयुक्त उपक्रम भागीदार बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी कायम रहेगी।

Latest Business News