A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 55% बढ़कर 6504 करोड़, NII में 4% की बढ़त

SBI का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 55% बढ़कर 6504 करोड़, NII में 4% की बढ़त

पिछले साल के मुकाबले प्रोविजनिंग 19.6 प्रतिशत गिरकर 10051.96 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गयी। हालांकि बीते साल के मुकाबले एसेट क्वालिटी में दबाव बढ़ा है।

<p>SBI का Q1 प्रॉफिट 55% बढ़ा</p>- India TV Paisa Image Source : BUSINESS SBI का Q1 प्रॉफिट 55% बढ़ा

नई दिल्ली।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का जून तिमाही में शुद्ध लाभ बीते साल के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़ गय़ा है। आज जारी हुए नतीजों के मुताबिक जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 6504 करोड़ रुपये रहा है।  बीते साल की इसी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 4189 करोड़ रुपये था। इसके अलावा बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में भी बढ़त देखने को मिली है।

प्रॉफिट में तेज बढ़त की वजह
 मुनाफे में ये बढ़त प्रोविजनिंग में गिरावट और अन्य आय में आई बढ़त की वजह से देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले प्रोविजनिंग 19.6 प्रतिशत गिरकर 10051.96 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गयी। वहीं अन्य आय 48.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11802.7 करोड़ रुपये रही है।  दूसरी तरफ तिमाही के दौरान एसेट क्वालिटी बीते साल के मुकाबले कमजोर हुई है। तिमाही के दौरान ग्रॉस एनपीए 5.32 प्रतिशत रहे, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 4.98 प्रतिशत के स्तर पर थे। इसके साथ ही नेट एनपीए बीते साल के 1.5 प्रतिशत के मुकाबले 1.77 प्रतिशत पर पहुंच गये हैं। एनपीएम में इस बढ़त के लिये कोविड को वजह माना जा रहा है। 
 
आय में बढ़त दर्ज
बैंक के द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक तिमाही के दौरान नेट इंट्रेस्ट इनकम 3.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26642 करोड़ रुपये के स्तर पहुंच गयी है। हालांकि इस दौरान नेट इंट्रेस्ट मार्जिन बीते साल के मुकाबले 9 बेस अंक की गिरावट के साथ 3.24 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया। नॉन इंट्रेस्ट अर्निंग यानि ब्याज से अतिरिक्त आय बीते साल के मुकाबले 24.3 प्रतिशत बढ़कर 11803 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Latest Business News