A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI खाताधारकों को दिवाली का तोहफा : मिनिमम बैलेंस की लिमिट से बाहर हुए कई खाते, मेट्रो शहरों के लिए लिमिट घटी

SBI खाताधारकों को दिवाली का तोहफा : मिनिमम बैलेंस की लिमिट से बाहर हुए कई खाते, मेट्रो शहरों के लिए लिमिट घटी

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने दिवाली से पहले अपने खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने बचत खातों में मासिक औसत बैलेंस की लिमिट को घटाया है।

SBI खाताधारकों को दिवाली का तोहफा : मिनिमम बैलेंस की लिमिट से बाहर हुए कई खाते, मेट्रो शहरों के लिए लिमिट घटी- India TV Paisa SBI खाताधारकों को दिवाली का तोहफा : मिनिमम बैलेंस की लिमिट से बाहर हुए कई खाते, मेट्रो शहरों के लिए लिमिट घटी

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली से पहले अपने खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने बचत खातों में मासिक औसत बैलेंस की लिमिट को घटाया है। अब खाताधारकों को पैनल्टी से बचने के लिए पहले की तरह अपने खातों में ज्यादा पैसे रखने की जररूरत नहीं है। इतना ही नहीं SBI ने पेंशनर्स खाते, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए खोले गए खाते, और कम उम्र के ग्राहकों (नाबालिगों) के खातों को मासिक औसत बैलेंस के नियम से बाहर कर दिया है। जनधन खाते पहले ही इस नियम से बाहर हैं

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले प्रधानमंत्री ने देश को दिया एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में 24 घंटे बिजली के लिए की सौभाग्‍य योजना की शुरुआत

SBI की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मेट्रो शहरों के बचत खातों में पहली अक्टूबर से कम से कम 3,000 रुपए का बैलेंस रखना जरूरी होगा, अबतक यह लिमिट 5,000 रुपए है। मेट्रो शहरों के अलावा दूसरे शहरों में मासिक औसत बैलेंस की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इन खातों के लिए यह लिमिट 3,000 रुपए बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें : भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर

सेमी अर्बन और ग्राणीण इलाकों में भी मासिक औसत बैलेंस के नियम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और इन इलाकों में मौजूदा लिमिट लागू रहेगी। सेमी अर्बन इलाकों के SBI के बचत खातों में कम से कम 2,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपए रखना जरूरी है।

Latest Business News