A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी का असर : SBI ने की जमा दरों में बड़ी कटौती, भारी डिपॉजिट के बाद उठाया कदम

नोटबंदी का असर : SBI ने की जमा दरों में बड़ी कटौती, भारी डिपॉजिट के बाद उठाया कदम

SBI ने एक से 10 करोड़ रुपए की मियादी जमाओं पर ब्याज दर 1.9% तक घटाई है। नोटबंदी के बाद जमा में हुई भारी बढ़ोतरी के बाद बैंक ने ब्याज दरों में कमी की है।

नोटबंदी का असर : SBI ने बड़ी जमा की दरों में की भारी कटौती, डिपॉजिट में बढ़ोतरी के बाद उठाया कदम- India TV Paisa नोटबंदी का असर : SBI ने बड़ी जमा की दरों में की भारी कटौती, डिपॉजिट में बढ़ोतरी के बाद उठाया कदम

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक से 10 करोड़ रुपए की मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 1.9 प्रतिशत तक की कटौती कर दी। नोटबंदी के बाद जमा में हुई भारी बढ़ोतरी के बाद बैंक ने ब्याज दर में कमी की है।

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े फंड हाउस ने 3 दिन में बेचा 16 टन सोना, जानिए कहां तक गिरेंगे भाव

गुरुवार से नई जमा दरें हो गई हैं लागू

  • देश के सबसे बड़े बैंक SBI द्वारा जमा दर में कटौती कर्ज पर लगने वाले ब्याज में कमी का संकेत हो सकता है।
  • SBI की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एक से 10 करोड़ रुपये की मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती की है।
  • नई दरें गुरुवार से प्रभावी हो गई हैं।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : यहां मिलता है बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा रिटर्न, साथ में पैसे विड्रॉ करने के लिए ATM कार्ड भी

ये हैं संशोधित जमा दरें

  • संशोधित दर के तहत 180 से 210 दिन के लिए जमा पर ब्याज दर अब 1.90 प्रतिशत कम होकर 3.85 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 5.75 प्रतिशत थी।
  • वहीं सात दिन से 45 दिन की अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की कटौती की गई है।
  • इस कटौती के बाद ब्याज दर 3.75 प्रतिशत हो गई है।
  • इससे पहले, SBI ने एक करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की थी।

Latest Business News