A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2020-21 में भारत का खाद्य तेल आयात 1.25 से 1.35 करोड़ टन के बीच रहने का अनुमान: SEA

2020-21 में भारत का खाद्य तेल आयात 1.25 से 1.35 करोड़ टन के बीच रहने का अनुमान: SEA

एसोसिएशन के मुताबिक सरसों की बेहतर कीमत मिलने की वजह से इस सीजन में सरसों का का रकबा बढ़ा है। जिससे इस साल खाद्य तेल का उत्पादन भी बढ़ सकता है।

<p>खाद्य तेल के आयात में...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE खाद्य तेल के आयात में नरमी की संभावना

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर होटलों में खपत काफी कम होने तथा घरेलू उत्पादन में संभावित वृद्धि की वजह से तेल वर्ष 2020-21 में भारत का खाद्य तेल आयात पिछले साल के स्तरों के करीब या फिऱ इससे कम स्तर पर रह सकता है। ये अनुमान सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि एसईए ने दिया है। एसोसिएशन के मुताबिक इस सीजन में खाद्य तेल का आयात 1.25 से 1.35 करोड़ टन रहने का अनुमान है। देश का खाद्य तेल का आयात तेल वर्ष 2019-20 में 13 प्रतिशत घटकर एक करोड़ 35.2 लाख टन रहा था। खाद्य तेलों के लिए सीजन नवंबर से अक्टूबर के बीच चलता है।

मुंबई स्थित सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम वर्ष 2020-21 में खाद्य तेल आयात 1.25 से 1.35 करोड़ टन के बीच सीमित रहने का अनुमान कर रहे हैं।’’ घरेलू तिलहन उत्पादन बढ़ने तथा खाद्य तेल उत्पादन 10-15 लाख टन अधिक रहने की संभावना को देखते हुए खाद्य तेल का आयात सीमित रह सकता है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर घरेलू खपत कम होने की वजह से कमजोर मांग का स्तर, इस साल आयात पर असर डालेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक मूल्य-संवेदनशील बाजार है और उच्च कीमतें नकारात्मक रूप से खपत को प्रभावित कर सकती हैं।’’ इस साल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से होटल और रेस्टोरेंट्स का कारोबार बुरी तरफ प्रभावित हुआ था जिससे खाद्य तेलों की मांग पर बुरा असर पड़ा।

एसईए ने जानकारी दी है कि तिलहन किसानों, विशेष रूप से सरसों उत्पादक, अधिक रकबे में सरसों फसल लगा रहे हैं। एसोसिएशन के मुताबिक सरसों की बेहतर कीमत मिलने की वजह से सरसों का का रकबा बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर तेल उत्पादन में अच्छी वृद्धि होती है तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुओं को मिलाकर देखें, तो इससे संभावना बनती है कि देश का खाद्य तेल आयात सीमित रहेगा।

Latest Business News