A
Hindi News पैसा बिज़नेस L&T के 9,000 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद प्रस्‍ताव को सेबी ने नहीं दी मंजूरी, बताई इसकी यह वजह

L&T के 9,000 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद प्रस्‍ताव को सेबी ने नहीं दी मंजूरी, बताई इसकी यह वजह

सेबी ने कहा है कि पुनर्खरीद पेशकश कंपनी कानून और सेबी नियमों के अनुरूप नहीं है।

L&T- India TV Paisa Image Source : L&T L&T

नई दिल्‍ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंजीनियर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के 9,000 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी देने से मना कर दिया है। 
एलएंडटी ने शनिवार को इस संबंध में शेयर बाजार को सूचना दी।

कंपनी ने बताया कि सेबी ने उससे शेयर पुनखर्रीद पर आगे बढ़ने से मना किया है। सेबी का कहना है कि शेयरों की पुनर्खरीद के बाद कंपनी पर बकाया कुल गारंटी और बगैर गारंटीवाला कर्ज उसकी चुकता पूंजी और मुक्त आरिक्षित कोष के दोगुना से अधिक हो जाएगा। इसके लिए सेबी ने कंपनी के एकीकृत वित्तीय लेखा-जोखा को आधार बनाया है। 

उल्लेखनीय है कि एलएंडटी की योजना 6.1 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद करने की है। कंपनी ने इसके लिए 1,475 रुपए प्रति शेयर खरीद मूल्य तय किया है। सेबी ने कहा है कि पुनर्खरीद पेशकश कंपनी कानून और सेबी नियमों के अनुरूप नहीं है। यह पुनर्खरीद ऑफर उन निवेशकों के लिए था, जिनके पास 15 अक्‍टूबर तक कंपनी के इक्विटी शेयर थे। पुनर्खरीद से खुले बाजार में उपलब्‍ध शेयरों की संख्‍या में कमी आती है।  

Latest Business News