A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने 11 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के लिये दूसरा प्रयास शुरु किया

सरकार ने 11 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के लिये दूसरा प्रयास शुरु किया

इन खदानों को 25 मार्च से शुरू हुई पहली नीलामी प्रक्रिया में ऱखा गया था, हालांकि इन्हें एकल बोली ही मिली थी।

<p>11 कोयला खदानों की...- India TV Paisa Image Source : PTI 11 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। केंद्र ने वाणिज्यिक खनन के लिए 11 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के लिये दूसरा प्रयास शुरू करने की घोषणा की। कोयला मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ये वे खदानें हैं जिन्हें इस साल 25 मार्च को शुरू किए गए पहले प्रयास में पेश किया गया था हालांकि खदानों के लिए एकल बोली मिली थी। बयान में कहा गया, "कोयला मंत्रालय के मनोनीत प्राधिकरण ने आज 11 कोयला खदानों (कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम की किश्त-12 के तहत चार खदानें और खनिज एवं धातु विकास एवं विनियमन अधिनियम की किश्त दो के तहत सात खदानें की बिक्री के लिए नीलामी प्रक्रिया का दूसरा प्रयास शुरू किया है। यह बिक्री इन अधिनियमों के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार होगी।" 

इन 11 खदानों में से छह में पूरी तरह से खोज कार्य हो चुका है और पांच में आंशिक रूप से खोज कार्य हुआ है। इनकी बिक्री के लिए ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। नीलामी राजस्व हिस्सेदारीय प्रतिशत के आधार पर दो चरणों वाली एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताओं में राष्ट्रीय कोयला सूचकांक की शुरूआत, कोयला खनन के पूर्व अनुभव के लिए बिना किसी रोकटोक के भागीदारी में आसानी, कोयले के उपयोग में पूर्ण लचीलापन, अनुकूलित भुगतान संरचना, शीघ्र उत्पादन के लिए प्रोत्साहन के माध्यम से दक्षता संवर्धन और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, "निविदा दस्तावेज की बिक्री 27 सितंबर, 2021 से शुरू होगी।" 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ तेल, जानिये आज कहां पहुंची कीमतें

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन बढ़त, पेट्रोल डीजल में और तेजी की आशंका

यह भी पढ़ें: अगले 2 महीने में मिल सकते हैं कमाई के करीब 30 मौके, IPO की कतार में कई कंपनियां

Latest Business News