A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार: दिन-भर के सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 19 अंक और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद

शेयर बाजार: दिन-भर के सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 19 अंक और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19 अंक बढ़ कर 28372 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8726 पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार: दिन-भर के सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 19 अंक और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद- India TV Paisa शेयर बाजार: दिन-भर के सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 19 अंक और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। सोमवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19 अंक बढ़ कर 28372 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8726 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में देखने को मिली है।

सरकारी बैंकों के शेयरों में रही खरीदारी
बुधवार के सत्र में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। इंडेक्स में शामिल सभी 12 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ओबीसी 6.35 फीसदी, केनरा बैंक 4.9 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 4.31 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.8 फीसदी और पीएनबी 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इंफ्रा सेक्टर इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। इंडेक्स में शामिल 25 स्टॉक्स में से 21 स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एनएचपीसी और रिलायंस इंफ्रा 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो सेक्टर इंडेक्स आज 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। अपोलो टायर्स में 4.76 फीसदी, एमआरएफ में 4.19 फीसदी, एक्साइड इंडिया में 2 फीसदी की बढ़त रही है।

अब आगे क्या
प्रकाश गाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 8750 के स्तर को पार नहीं करता तब तक इसमें तेजी की संभावनाएं नजर नहीं आती। निचले स्तर पर मुमेंटम जारी है जिसके चलते 8650 -8670 के स्तर पर आने की संभावनाएं है।

गिरावट पर खरीदें
सिट्रस एडवाइजर्स के फाउंडर संजय सिन्हा का मानना है कि अमेरिकी बाजार में गिरावट से घरेलू बाजारों पर भी फिलहाल दबाव बना हुआ है। बाजार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। हालांकि बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए बाजार में आने का अच्छा समय है। अभी गिरावट पर निवेश के अच्छे मौके मिल सकते हैं। यूएस फेड बढ़ने का डर अभी सबसे ज्यादा है। लेकिन 22 सितंबर तक बाजार पर रुख साफ होगा।

Latest Business News