A
Hindi News पैसा बिज़नेस आखिरी समय में शेयर बाजार से गायब हुई तेजी, सेंसेक्स 26 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

आखिरी समय में शेयर बाजार से गायब हुई तेजी, सेंसेक्स 26 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। बाजार की शुरुआत सुस्ती भरी हुई, लेकिन दिन के बीच में अच्छी तेजी देखने को मिली।

आखिरी समय में शेयर बाजार से गायब हुई तेजी, सेंसेक्स 26 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद- India TV Paisa आखिरी समय में शेयर बाजार से गायब हुई तेजी, सेंसेक्स 26 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्‍ली। इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। बाजार की शुरुआत सुस्ती भरी हुई, लेकिन दिन के बीच में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने आज 26000 का स्तर पार किया और निफ्टी भी 7900 के पार जाने में कामयाब हुआ। हालांकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान बाजार में दिख रही रौनक धीरे-धीरे गायब हो गई। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच निवेशकों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 26 अंक सुधरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआत में मुनाफा वसूली की जद में रहा, लेकिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में चौतरफा लिवाली से यह 26.57 अंक चढ़कर 25,868.49 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स में 359.40 अंक की तेजी दर्ज की गई थी। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,817.80 और 7,906.95 अंक के दायरे में घूमने के बाद 13.80 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त लेकर 7,856.55 अंक पर बंद हुआ। इस सप्ताह सेंसेक्स में कुल मिला कर 257.96 अंक और एनएसई निफ्टी में 94.30 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक लाभ में गेल रही, जिसका शेयर 10.07 फीसदी मजबूत हुआ। इसके अलावा, विप्रो, डॉक्टर रेड्डीज, सिप्ला और वेदांता में भी बढ़त दर्ज की गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी भी थोड़ी कम जरूर हुई, लेकिन दिग्गज शेयरों की तरह हाल यहां देखने को नहीं मिला है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 13,090 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 13,140 के स्तर तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.6 फीसदी बढ़कर 11,368 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 13,420 के स्तर तक पहुंचा था।

Latest Business News