A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स में आई 189 अंकों की गिरावट, निफ्टी फ‍िर आया 11,000 के करीब

सेंसेक्स में आई 189 अंकों की गिरावट, निफ्टी फ‍िर आया 11,000 के करीब

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही।

Sensex down 189 pts, Nifty below 11,000- India TV Paisa Image Source : SENSEX DOWN 189 PTS, NIFT Sensex down 189 pts, Nifty below 11,000

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.43 अंकों की गिरावट के साथ 37,451.84 पर और निफ्टी 59.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,046.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.5 अंकों की तेजी के साथ 37,655.77 पर खुला और 189.43 अंकों या 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 37,451.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,687.82 के ऊपरी स्तर और 37,249.19 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.26 अंकों की गिरावट के साथ 13,355.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.32 अंकों की गिरावट के साथ 12,508.46 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,101.30 पर खुला और 59.25 अंकों या 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 11,046.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,129.65 के ऊपरी और 10,987.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें रियल्टी (1.86 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.27 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (3.40 फीसदी), वाहन (1.91 फीसदी), बिजली (1.52 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.27 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.18 फीसदी)।

Latest Business News