A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 444 अंक टूटा, 8720 के नीचे निफ्टी

शेयर बाजार में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 444 अंक टूटा, 8720 के नीचे निफ्टी

सेंसेक्स 444 अंक गिर कर 28,354 अंक और निफ्टी 151 अंक लुढ़क कर 8,716 अंक के करीब बंद हुआ। 24 जून के बाद स्थानीय बाजारों में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

शेयर बाजार में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 444 अंक टूटा, 8720 के नीचे निफ्टी- India TV Paisa शेयर बाजार में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 444 अंक टूटा, 8720 के नीचे निफ्टी

मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट के कारण स्थानीय बाजारों में भी बिकवाली का जोर रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 444 अंक गिर कर 28,354 अंक और निफ्टी 151 अंक लुढ़क कर 8,716 अंक के करीब बंद हुआ। 24 जून के बाद स्थानीय बाजारों में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। उस वक्त यूरोपीय यूनियन छोड़ने के ब्रिटेन के मतदाताओं के निर्णय से विश्व भर में बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाए जाने के जोखिम में अमेरिका, यूरोप और एशिया सहित दुनियाभर में प्रमुख शेयर बाजारों में लड़खड़ाहट दिखी। विश्व बाजारों को आशंका है कि अमेरिकी बैंकिंग विनियामक फेडरल रिजर्व इसी माह नीतिगत ब्याज ऊंची कर सकता है। अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर बढ़ने की स्थिति में विदेशी संस्थागत निवेशक शेयर बाजारों से धन निकाल कर अमेरिकी बॉन्डों में निवेश की ओर झुकेंगे।

भारत में जारी किए जाने वाले जुलाई के औद्योगिक उत्पादन और अगस्त के मुद्रास्फीति के आंकड़ों के जारी होने से पहले स्थानीय बाजार में निवेशक कुछ सतर्कता भी बरत रहे थे। डॉलर के मुकाबले रुपए में दिन में 28 पैसे की तेज गिरावट का भी शेयर बाजार में धारणा पर विपरीत प्रभाव पड़ा। विदेशों के संकेत से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शुरूआत में ही तेज गिरावट के साथ 28,481.09 पर खुला और एक समय गिर कर 28,251.31 तक चला गया था। बाद में यह 28,481.11 तक सुधर गया था। अंत में सूचकांक 28,353.54 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले बंद की तुलना में 443.71 अंक नीचे रहा। 24 जून को एक दिन में सेंसेक्स 604.51 टूटा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी शुरू में 8,699.40 अंक गिरने के बाद अंत में 8,715.60, पर बंद हुआ। पिछले दिन के मुकाबले यह 151.10 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हानि में रहे। लाभ में रहे चार शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो शामिल हैं। इसके विपरीत टाटा स्टील, अदानी पोर्ट, स्टेट बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, महीन्द्रा एण्ड महीन्द्रा, हीरो मोटो कार्प, बजाज ऑटो, गेल आदि में गिरावट रही। बाजार का और व्यापक प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई-मिडकैप सूचकांक आज 2.95 प्रतिशत लुढ़क गया। यह पिछले छह माह की सबसे बड़ी गिरावट है। इसी तरह स्मॉल कैप सूचकांक में भी 2.35 प्रतिशत की गिरावट रही।

Latest Business News