A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार की हल्की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 5 अंक बढ़ा

शेयर बाजार की हल्की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 5 अंक बढ़ा

इंटरनेशल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स 30 अंक बढ़कर 28400 के स्तर पर है।

शेयर बाजार की हल्की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 5 अंक बढ़ा- India TV Paisa शेयर बाजार की हल्की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 5 अंक बढ़ा

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले सुस्त संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों में आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 30 अंक उछलकर 28400 के पार चला गया है। वहीं निफ्टी 5  अंक की मामूली तेजी के साथ 8730 के ऊपर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

आईटी में गिरावट , एफएमसीजी में खरीदारी

एनसई पर फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं आईटी सेक्टर में बिकवाली का रुख बना हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी वाले इंडेक्स में फार्मा 0.53 फीसदी, एफएमसीजी 0.28 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। जबकि आईटी इंडेक्स में 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है वहीं मीडिया, मेटल, रियल्टी और निजी बैंक सेक्टर पर दबाव देखने को मिल रहा है।

निफ्टी के 26 शेयरो में गिरावट

निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में यस बैंक 2.27 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.07 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.95 फीसदी, पावर ग्रिड 0.78 फीसदी और इंफोसिस 0.78 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में अरबिंदो फार्मा 2.06 फीसदी, बीएचईएल 1.57 फीसदी, सिप्ला 1.53 फीसदी, गेल 1.52 फीसदी और सन फार्मा 1.49 फीसदी शामिल हैं।

Latest Business News