A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 62 अंक टूटा, निफ्टी 8650 के नीचे

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 62 अंक टूटा, निफ्टी 8650 के नीचे

सूचकांक 61.55 अंक गिरकर 28,090.85 पर आ गया। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 377.52 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। निफ्टी 25.05 अंक गिरकर 8,647.10 पर आ गया।

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 62 अंक टूटा, निफ्टी 8650 के नीचे- India TV Paisa सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 62 अंक टूटा, निफ्टी 8650 के नीचे

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान और निराशाजनक वृहत-आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर के शुरुआती कारोबार के दौरान 62 अंक फिसला। सूचकांक 61.55 अंक (0.21 प्रतिशत) गिरकर 28,090.85 पर आ गया। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 377.52 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। इसी तरह एनएसई निफ्टी 25.05 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 8,647.10 पर आ गया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.64 अंकों की मजबूती के साथ 28,190.04 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.9 अंकों की कमजोरी के साथ 8,670.25 पर खुला। कारोबारियों ने शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से निवेशकों के रुझान पर असर हुआ।

रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे चढ़ा

रुपया आज के शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ 66.82 पर पहुंच गया। ऐसा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच निर्यातकों तथा बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी रुपए का समर्थन मिला। रुपया शुक्रवार के कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 66.89 पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 37.64 अंक या 0.13 चढ़कर 28,190.04 पर चल रहा था।

Latest Business News